बेनीपट्टी : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर घेरा डालो डेरा डालो अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ता सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही बीडीओ व सीओ सहित अन्य कार्यालय के समीप जाकर हंगामा भी किया.
आंदोलनकारी का भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, भूमिहीनों द्वारा दिये गये आवेदन का जांच कराने, भूदान व विनोबा भावे वाले जमीन के पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, उक्त जमीन पर बसे लोगों को वासगीत पर्चा देने, खाद्य सुरक्षा योजना मद से पंचायत भवनों पर शिविर लगाकर सभी गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशनधारियों के स्वीकृत आवेदनकर्ता को शिविर लगाकर आवेदन पत्र सुधार करने, सभी गरीब परिवार में शौचालय निर्माण कराने, लोहा हाट पर बने स्वास्थ्य उपकेंद्र के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और चिकित्सक नियुक्त करने की मांग कर रहे थे.
वक्ताओं ने कहा कि बीडीओ व सीओ गरीबों को परेशान कर रहे हैं. प्रत्येक योजना में लूट खसोट मची है. सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. फिर सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है. मौके पर जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह, जिला सचिव प्रेम कुमार झा, प्रखंड सचिव श्याम पंडित, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, मदन चंद्र झा, गोपाल यादव, बीरबल दास, शत्रुघ्न पासवान, जितेंद्र साह, विकास पंजियार, सोनधारी राम और मलभोगिया देवी सहित कई लोग मौजूद थे. बाद में कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल मांगों से संबंधित ज्ञापन पदाधिकारी को सौंपा.