दरभंगा : सरकारी स्कूलों के नवमी एवं दसवीं कक्षा के बच्चे अब आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चे कठिनाइयों का समाधान तकनीक के माध्यम से खुद कर लेंगे. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. जिला के सभी प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास की शुरुआत होगी. एक जुलाई से जिला के मॉडल स्कूल एमएलए एकेडमी में इसकी शुरुआत होगी. जबकि सभी प्लस टू माध्यमिक स्कूलों में 16 अगस्त से स्मार्ट क्लास चालू किया जायेगा.
यह मॉडल बांका जिले से लिया गया है. अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. इसके माध्यम से नवमीं एवं दसवीं वर्ग के बच्चे आधुनिक संचार प्रणाली के द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे. उन्नयन स्मार्ट क्लास में इन कक्षाओं के बच्चे उन्नयन एप डाउनलोड करेंगे. इस ऐप के माध्यम से वे अपने विषय वस्तुओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ककर सकेंगे. उन्नयन मल्टी प्लेटफॉर्म लर्निंग मॉडल है. हर बच्चा अपनी सुविधा के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर सकेगा. टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, प्रोजेक्टर आदि पढ़ाई का माध्यम बनेगा.