20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के खाद्यान्न में घालमेल, संवेदक व एचएम के प्रतिवेदन में अंतर

डीपीओ ने 15 स्कूल प्रधान से तलब किया प्रतिवेदन जाले : एमडीएम के प्रतिवेदन में गड़बड़ी सामने आयी है. प्रखंड साधनसेवी एवं संवेदक द्वारा वितीय वर्ष 2018-19 में अक्तूबर से दिसम्बर 2018 तक खाद्यान्न का उठाव के संयुक्त रूप से 15 विद्यालयों की सूची एवं आवंटन के अनुसार विद्यालयों को संवेदक के द्वारा उपलब्ध खाद्यान्न […]

डीपीओ ने 15 स्कूल प्रधान से तलब किया प्रतिवेदन

जाले : एमडीएम के प्रतिवेदन में गड़बड़ी सामने आयी है. प्रखंड साधनसेवी एवं संवेदक द्वारा वितीय वर्ष 2018-19 में अक्तूबर से दिसम्बर 2018 तक खाद्यान्न का उठाव के संयुक्त रूप से 15 विद्यालयों की सूची एवं आवंटन के अनुसार विद्यालयों को संवेदक के द्वारा उपलब्ध खाद्यान्न व संबंधित मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के मासिक प्रतिवेदन एवं संवेदक द्वारा दिए गये प्रतिवेदन में काफी अन्तर पाया गया है.
इस पर डीपीओ मध्याह्न भोजन संजय कुमार ने जानकारी देते हुए क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीमाबाद, रही टोल, मिल्क पौनी, कर्बला पोखर, मिश्रक टोल, एनपीएस ईदगाह टोल नगरडीह, लतराहा, नोनिया टोल वसंत, मुरैठा कन्या, नरौछधाम, मुसहरी रतनपुर, मदौली, राघोपुर, मुसहरी बुढ़ियापरती, पासवान टोल वार्ड आठ, कोरहन्स रतनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मुरैठा सहित मध्य विद्यालय अहियारी, सौतिया, पौनी, वसंत, बिहारी, लालपुर, खेसर, कमतौल कन्या, तरियानी, पकटोला एवं मध्य विद्यालय सहसपुर के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालय के मध्याह्न भोजन के सभी अभिलेखों के साथ 22 जून तक कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश देते हुए खाद्यान्न उपलब्धता की जांच सुनिश्चित कराने को कहा है.
जून तक स्कूल प्रात:कालीन संचालन की मांग: दरभंगा. माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों को जून तक प्रातः कालीन संचालित करने का अनुरोध बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह से की है. सचिव श्री चौधरी ने कहा है कि जिला में भीषण गर्मी है. इससे पढ़ाई में कठिनाई महसूस हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें