35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से घायल युवक ने दम तोड़ा

सिंहवारा थाना क्षेत्र के बहेड़ीगांव का मामला दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलवाड़ा निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र अनरजीत की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. बकाया पैसा मांगने पर उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया था. वारदात नौ जून को बहेड़ी गांव में हुई थी. 26 वर्षीय अनरजीत […]

सिंहवारा थाना क्षेत्र के बहेड़ीगांव का मामला

दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलवाड़ा निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र अनरजीत की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. बकाया पैसा मांगने पर उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया था. वारदात नौ जून को बहेड़ी गांव में हुई थी. 26 वर्षीय अनरजीत को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मृतक के पिता रामचन्द्र यादव ने बुधवार को बेंता ओपी पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है.
यादव ने नूर आलम, मो. चांद, मो. मुमताज, मो. सदरे, मो. शोहराब, राशिद जमा, मो. परवेज व देवेन्द्र यादव को नामित किया है. पुत्र अनरजीत पांच हजार रुपये बकाया मांगने के लिये बहेड़ी निवासी नजरे आलम की पत्नी हमीदा खातुन के घर गया था. घर में पहले से मौजूद आरोपितो ने उसकी बेरहमी से पिटायी कर दी. हल्ला होने पर वे भी वहां पहुंचे. देखा कि सभी लाठी डंडे से उसे पीट रहे हैं.
पुत्र चिल्ला रहा था, लेकिन किसी को दया नहीं आयी. इसी बीच परवेज ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. चाकू अनरजीत के पेट में लगी. गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पातल ले गया. वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें