दरभंगा : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए शनिवार से प्रत्येक प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लाभ के योग्य लाभार्थियों से आवेदन लिया जाएगा. कोई भी 60 या इससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकारी पेंशनधारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है.
60 साल से उपर के लाभुकों को चार सौ रुपये प्रति माह व 80 साल से उपर के आयु वर्ग के लाभार्थी को पांच सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. योजना का लाभ एक अप्रैल से देय होगा. आरटीजीएस के माध्यम से यह पैसा बैंक खाता में उपलब्ध कराया जाएगा. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पंचायत वार रोस्टर निर्धारित कर निबंधन का कार्य एक जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है.