जाले : प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला घायल हो गयी. तीनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसमें राढ़ी गांव के कुशेश्वर महतो के पुत्र बिरजू महतो पर पड़ोसी रघुनंदन महतो की पत्नी को विवाद में पीटकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर बसंत गांव के जनक राय के पुत्र लाल बाबू राय एवं उसकी पत्नी धर्मशीला देवी को पड़ोसियों ने विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.