दरभंगा : आर्दश आचार संहित समाप्त होने के बाद जलसंकट से आमजन को निजात दिलाने के नजरिए से मंगलवार को बुलायी गयी स्थायी समिति की बैठक में अनान्य सहित 55 एजेंडो पर विर्मश के बाद सदस्यों ने 53 एजेंडों पर स्वीकृति की मुहर लगा दी. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में हुयी बैठक में शहर में गहराये जलसंकट पर चिंता जताते हुये लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए लेकर हरसंभव प्रयास करने की बात कह कई अहम निर्णय सदन ने लिया.
शहर में लगाये जा रहे समरसेबुल व टैंकर-वाटर टैंक के माध्यम से वार्डों में वितरण किये जा रहे पानी के बावत भी चर्चा की गयी. बैठक में लाये गये एजेंडो में अधिकांश: व्यय की गयी राशि, उपादन व कर्मियों से संबंधित थे. सदस्यों ने अनान्य में आवश्यक 17 एजेंडों सहित दो संलेख पर विर्मश के बाद स्वीकृति दे दी.