21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 संस्थानों का निरीक्षण, 20 फायर सेफ्टी के प्रति लापरवाह

अधिकांश प्राइवेट क्लीनिक व शिक्षण संस्थानों में फायर सेफ्टी का अनुपालन नहीं छात्रों के भविष्य सुधारने के बदले वर्तमान को खतरे में डाल रहे कोचिंग संस्थान प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं अग्निशमन विभाग के निरीक्षण में सामने आया सच दरभंगा : अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के विभिन्न […]

अधिकांश प्राइवेट क्लीनिक व शिक्षण संस्थानों में फायर सेफ्टी का अनुपालन नहीं

छात्रों के भविष्य सुधारने के बदले वर्तमान को खतरे में डाल रहे कोचिंग संस्थान
प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं
अग्निशमन विभाग के निरीक्षण में सामने आया सच
दरभंगा : अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थान, स्कूल, प्राइवेट क्लीनिक व रेस्ट हाउट में फायर सेफ्टी को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश संस्थानफायर सेफ्टी के मानक पर खड़ा नहीं पाया गया. बिना एनओसी लिये वर्षों से संस्थान संचालित होता पाया गया. सोमवार को 25 संस्थानों का जायजा लिया गया.
इसमें केवल पांचसंस्थान ही मानक का अनुपालन करते दिखा. बांकी में फायर सेफ्टी नियम को लेकर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया. इस परिस्थिति में अगलगी होने पर बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. शिक्षण संस्थान व प्राइवेट क्लीनिकों में फायर सेफ्टी के मानक का अनुपालन नहीं हो रहा है. कोचिंग सेंटरों में छात्रों के जान से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिये उनके वर्तमान को नजरअंदाज किया जा रहा है. कुछ संस्थान जरुर छात्रों के हित में फायर सेफ्टी के मानक का अनुपालन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें