दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर रेलवे में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा तथा सभा में आने वाले संभावित यात्रियों के नजरिए से आरपीएफ तथा जीआरपी की अतिरिक्त बटालियन तैनात की जा रही है. वहीं विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने जंक्शन की गहन जांच की.
रेलवे यार्ड, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बाहरी परिसर आदि का जायजा लिया. साथ में चल रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा एवं जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी को कई निर्देश दिये. इस क्रम में तत्काल आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया.
टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ज्ञान प्रकाश के साथ स्थल चयनित कर बुधवार की दोपहर तक हर हाल में कैमरा चालू कर देने को कहा. इधर सड़क मार्ग से पहुंचे कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने श्रीमती सुमन के साथ आरपीएफ पोस्ट परिसर में बैठक की. इसमें वेंडर व कुली के अतिरिक्त अन्य रेल कर्मी शरीक हुए. यात्रियों की संभावित भीड़ के नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिहाज से इन लोगों को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया.
संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि इसे लेकर जंक्शन पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल के साथ पुरुष जवान पहुंच रहे हैं. स्वान दस्ता मुस्तैद रहेगा. मेटल डिटेक्टर से जांच होती रहेगी. रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी के सीनियर ऑफिसर कैंप करते रहेंगे.
दूसरी ओर इस नजरिए से जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया. यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. पम्पलेट बांटे गये. इस दौरान 13225, 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11062 पवन एक्सप्रेस में कोचों की जांच भी की गयी.