दरभंगा : पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने बुधवार को आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ख्वाजासराय स्थित आवास पर बुधवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि 18 अप्रैल, गुरुवार को मधुबनी से नामांकन करेंगे. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रोज पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, उन पर क्यों नहीं कोई कार्रवाई हो रही है?
प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि आरजेडी को लोकसभा चुनाव में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आरजेडी के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जानेवाले फातमी ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पार्टी ने छह साल के लिए बिना नोटिस दिये निकाल दिया, लेकिन तेजप्रताप यादव जो पार्टी के खिलाफ बोलते रहते हैं, उन पर क्यों नहीं कोई कार्रवाई हो रही है. साथ ही कहा कि तेजस्वी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा समय से मैं राजनीति कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आरजेडी छोड़ने के बाद लालू जी ने खुद मुझे पार्टी से जोड़ा था, ना कि मैं पार्टी या लालू जी के पास गया था. मालूम हो कि अली अशरफ फातमी मधुबनी सीट से प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के बाद से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पार्टी को विचार करने के लिए 18 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.

