जाले : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को आयी आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि से जहां एक ओर गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी. कई घरों पर रखे एस्बेस्टस एवं चदरे की सीट भी उड़ गये. इस दौरान ब्रह्मपुर गांव में ट्रान्सफार्मर सहित बिजली का खंबा भी टेढ़ा हो गया.
ब्रह्मपुर पश्चिमी मुखिया पल्लवी रानी ने बताया कि इस आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि से जहां कटने वाली गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है. वहीं मूंग, प्याज, हरी सब्जियों की खेती भी ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गया है. इससे किसानों को निवाले का भी संकट आ गया है. उन्होंने बताया कि कई घर के छतों पर रखे सिमेंट एवं टीन के चादर कई मीटर दूर जाकर खेतों में गिर गये हैं. इससे किसान सहित आमजन बदहाल हो गये हैं.