जाले : कछुआ पंचायत के मिश्र टोला निवासी सतीश मिश्र ने सीतामढ़ी जिला के चकौती पंचायत स्थित सरसोबा टोल निवासी रवि झा, रोहित झा, शंकर झा सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित सतीश मिश्र ने बताया कि होली की संध्या जब वे अपने घर पर भाई एवं मित्रों के साथ बैठे थे कि अचानक रवि झा, रोहित झा, शंकर झा, बिट्टू झा सहित 20 की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. सतीश झा सहित उसका मित्र चंदन मिश्र तथा कुन्दन मिश्र घायल हो गये. परिजनों ने तीनों को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामला होली खेलने के दौरान हुई आपसी झड़प का है. थाना में दर्ज की जा चुकी है.