बहादुरपुर : स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह सैदनगर-तारालाही मुख्य पथ में वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान एंबुलेंस में अवैध शराब के साथ चार कारोबारी को हिरासत में लिया.
Advertisement
एंबुलेंस से 288 बोतल विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने चालक सहित तीन तस्कर को दबोचा
बहादुरपुर : स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह सैदनगर-तारालाही मुख्य पथ में वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान एंबुलेंस में अवैध शराब के साथ चार कारोबारी को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि एंबुलेंस (बीआर 07 पीए-6913) समस्तीपुर की ओर से आ रहा था, जिसे रोककर जांच करने पर 375 एमएल […]
थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि एंबुलेंस (बीआर 07 पीए-6913) समस्तीपुर की ओर से आ रहा था, जिसे रोककर जांच करने पर 375 एमएल के 288 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही चालक समेत तीन अवैध कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है.
इसमें चालक विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही निवासी स्व. बुलो मंडल के पुत्र रवि कुमार मंडल, बेंता ओपी क्षेत्र के डीएमसीएच गंदी बस्ती निवासी जामुन के पुत्र ढोलू मल्लिक, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्टी मोहल्ला निवासी स्व. राम लखन साह के पुत्र राजा कुमार तथा पंडासराय मोहल्ला निवासी मोहन सहनी के पुत्र पवन कुमार सहनी शामिल हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष के आवेदन पर कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार तारालाही चौक पर अहले सुबह थाना की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान तारालाही की ओर से तेज रफ्तार में एक बाइक आ रही थी. पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, परंतु बाइक सवार पकड़ में नहीं आ सका.
कुछ देर बाद पीछे से एक किसान लिखा एंबुलेंस तारालाही की ओर आ रही थी. पुलिस ने उसे भी रोकने का इशारा किया, परंतु चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भगाने लगा. महज संजोग ही था कि कि आगे बालू लदा एक ट्रक चालक गाड़ी को पीछे घुमा रहा था. इसे देखकर एंबुलेंस चालक धीमा कर दिया. इतने में पुलिस ने वहां पहुंच कब्जे में कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement