दरभंगा : चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक गंभीर महिला मरीज को सोमवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. उसके पेट में कैंची छोड़ दिये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. मधुबनी के साहरघाट थाना अंतर्गत औरा निवासी मो. मुजाहिद की 35 वर्षीया पत्नी मरजीना खातून के परिजन ने इस बावत बताया कि पहले से उसे पेट में दर्द होता था. साहरघाट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. कुछ दिन इलाज करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि इसका ऑपरेशन कराना जरूरी है. पेट में पथरी है.
सोमवार को उसका ऑपरेशन हो रहा था. इसी क्रम में डॉक्टर ने आधा ऑपरेशन के बाद कहा कि यह यहां ठीक होने वाला नहीं है. इसे दरभंगा ले जाना पड़ेगा. आनन-फानन में डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों के साथ अस्पताल सूत्रों की मानें तो मरीज के पेट में कैंची भी छोड़ दी गयी है. डीएमसीएच में उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया.