दरभंगा : फोरलेन एनएच-57 पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शोएब, सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद रशीद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद छोटू एवं मीनापुर निवासी रामचंद्र भगत के 30 वर्षीय पुत्र महेश भगत के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, एनएच-57 फोरलेन पर ककरघट्टी के समीप एक ट्रक खड़ा था. अनियंत्रित पिक अप ने ट्रक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया. पिकअप ट्रक के अंदर घुस गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.

