10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा : बीच सड़क पर लड़की को उठा कर ले जाने लगे लोग, मूकदर्शक बने रहे पुलिस और लोग

दरभंगा : लड़की को उठा कर बीच सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान आला अधिकारी से लेकर पुलिस केसाथ-साथ आम लोग भी मूकदर्शक बने रहे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि बीच सड़क पर हो क्या रहा है? एक लड़के की जहां पिटाई की जा रही थी, वहीं […]

दरभंगा : लड़की को उठा कर बीच सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान आला अधिकारी से लेकर पुलिस केसाथ-साथ आम लोग भी मूकदर्शक बने रहे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि बीच सड़क पर हो क्या रहा है? एक लड़के की जहां पिटाई की जा रही थी, वहीं लड़के केसाथ आयी लड़की को कुछ लोग जबरन उठा कर ले जाना चाह रहे थे. बाद में लड़की को संबंधित बहादुरपुर थाने को सौंप दिया गया. पुलिस शनिवार को 164 के बयान लेने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया और उतार दिया मौत के घाट, …जानें क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, लड़की के कथित अपहरण को लेकर परिजन ने लड़के और उसकेपिता पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने लड़केकेपिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सूचना मिलने पर प्रेमिका-प्रेमी केसाथ उसकेपिता को जेल से छुड़ाने केलिए एसएसपी कायार्लय पहुंचे थे. इसकी भनक लड़की केपरिजनों को लग गयी. लड़की केपरिजन वहां पहुंच गये. लड़केकी धुनाई कर दी. जबरन लड़की को साथ ले जाने लगे. सड़क पर इसको लेकर ड्रामा चलता रहा. लड़की अपने पति केसाथ जाने केलिए अड़ी हुई थी. परिजन लड़की को अपने साथ ले जाना चाहते थे. बाद में लहेरयासराय थाना और महिला थाना पुलिस मौकपर पहुंची और लड़की को साथ लेकर महिला थाना लेकर चली गयी.

यह भी पढ़ें :देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश

लड़की केपिता बहादुरपुर थाना क्षेत्र केपुरखोपट्टी निवासी परिमल यादव ने डरहार निवासी अमेरी राउत केपुत्र शंभू राउत सहित कई लोगों पर पुत्री केअपहरण का मामला बहादुरपुर थाना में दर्ज कराया था. प्रेमी शंभू रावत एवं प्रेमिका ने बताया कि 20 सितंबर को समस्तीपुर स्थित मंदिर में शादी कर ली है. मधुबनी न्यायालय में कोर्ट मैरज भी कर लिया है. फिलहाल प्रेमिका को महिला थाने में रखा गया. प्रेमी शंभू सभी सबूतों एवं कागजात को लेकर एसएसपी से मिलने के लिए इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़ें :सवर्णों को आरक्षण नहीं दिये जाने पर राजनीतिक पार्टियों का किया पिंडदान !

बहन केभागने के बाद भाई ने किया था आत्महत्या का प्रयास
बताया जाता है कि बहन केघर से भागने कबाद उसकभाई नागेंद्र यादव ने सदमे में आकर बिजली केकरंट प्रवाहित तार को पकड़ कर आत्महत्या का प्रयास किया था. उसे बचाने गये परिवार केतीन और सदस्य भी तार में सट गये थे. आपूर्ति बंद कर किसी तरह सभी की जान बचायी जा सकी थी.

यह भी पढ़ें :गया : बेटों ने नहीं किया पिंडदान, तो जयपुर से आकर पत्नियों ने किया पति का श्राद्ध-तर्पण

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel