Darbhanga News: केवटी. प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर नशे की हालत में युवक भटकते देखे जाते हैं. दवा दुकान पर प्रतिबंधित नशे की गोली, कप सिरप के ग्राहकों भीड़ सुबह-शाम लगी रहती है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन सबकुछ देखते हुए भी अनजान बनी रहती है. कभी-कभी छापेमारी कर अपने कर्तव्य को पूरा करने का प्रयास करती है. 27 अक्तूबर को स्थानीय पुलिस बगडीहा गांव स्थित चर्च के पीछे खेत में रखी प्रतिबंधित 12 सौ बोतल कप सीरप बरामद की. हालांकि कारोबारी फरार हो गया. पुलिस कप सिरप जब्त कर थाना लायी. वहीं गत 10 अक्तूबर को गठुल्ली गांव के समीप मनीष मेडिकल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर काफी संख्या में नशे के उपयोग वाली प्रतिबंधित गोली तथा चार प्रकार के प्रतिबंधित दवा बरामद कर जांच के लिए भेजा था. साथ ही दुकानदार मनीष कुमार भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से नशे वाली गोली, कप सीरप मिलने से बिगड़ैल युवक इसे खरीद हमेशा नशे की हालत में रहते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि नशे की गोली, कप सीरप की बिक्री होने की जानकारी मिल रही है. जल्द ही पुलिस छापेमारी कर कारोबारी पर नकेल कसने में कसर नहीं छोड़ेगी. अक्तूबर माह में ही दो जगह पर छापेमारी कर नशे के उपयोग आने वाले सामग्री बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

