9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉन गलैडियेटर ने यूथ किंग व हाशमी एवेंजर को लहेरियासराय ने हराया

दरभंगा : डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में सोमवार को ब्रजेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मेयर बैजयंती खेड़िया व लनामिवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने किया. इस अवसर पर मेयर श्रीमति खेड़िया ने कहा कि जिसके नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, वे काफी प्रतिभावान खिलाड़ी थे. कुलपति प्रो. सिंह […]

दरभंगा : डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में सोमवार को ब्रजेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मेयर बैजयंती खेड़िया व लनामिवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने किया. इस अवसर पर मेयर श्रीमति खेड़िया ने कहा कि जिसके नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, वे काफी प्रतिभावान खिलाड़ी थे. कुलपति प्रो. सिंह ने खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
उद्घाटन समारोह के बाद पहला मैच यूथ किंग और डॉन गलैडियेटर के बीच खेला गया. इसमें डॉन गलैडियेटर की टीम ने यूथ किंग को सात विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये यूथ किंग निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बनायी. डॉ एएन आरजू नाबाज 52, अमानुल्ला खां ने 26 रनों का योगदान दिया. डॉन की ओर से विरेन्द्र ने तीन व मुकेश ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉन की टीम 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की. डॉन की ओर से इतजार चिस्ती ने नाबाद 77 और हर्षित ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरा मैच लहेरियासराय लायंस और हाशमी एवेंजर के बीच खेला गया. इसमें लहेरियासराय ने हाशमी एवेंजर को 23 रनों से हरा दिया. लहेरियासराय लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 18 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये. इसमें सुभाष ने 64 और राजेश रंजन ने 35 रन का योगदान दिया. हाशमी की ओर से सुभाष चंद्रा ने चार और आमीर इरफान ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाशमी एवेंजर 18 ओवर में 126 रन ही बना सकी. हाशमी की ओर से सुभाष चंद्रा ने 61 रन बनाये. मौके पर रजिस्टार मुस्तफा कमाल अंसारी, खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा, गगन कुमार झा, चंद्रकांत झा, रोशन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, सोहेल अख्तर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें