17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 माह में 6.40 करोड़ वसूलेगा निगम

निर्णय. राजस्व विभाग ने हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश 15 नवंबर के बाद तहसीलदारों का बदला जायेगा वार्ड संग्रहकर्ता को सैलरी कॉपी कार्यालय में जमा कराने का दिया निर्देश कम वसूली पर अधिकारी ने जतायी नाराजगी दरभंगा : नगर निगम सभागार में गुरूवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में […]

निर्णय. राजस्व विभाग ने हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश

15 नवंबर के बाद तहसीलदारों का बदला जायेगा वार्ड
संग्रहकर्ता को सैलरी कॉपी कार्यालय में जमा कराने का दिया निर्देश
कम वसूली पर अधिकारी ने जतायी नाराजगी
दरभंगा : नगर निगम सभागार में गुरूवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. समीक्षा वार्ड वार कर संग्रह व व्यापार लाइसेंस पर की गयी. लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये ससमय लक्ष्य पाने का अल्टीमेटम दिया गया. वहीं 15 नवम्बर तक सभी तहसीलदारों के वार्ड बदले जाने की भी बात कही गयी.
बैठक में कम तहसीलदारों की संख्या पर नाराजगी जाहिर करते हुये मौजूद संग्रहकर्त्ताओं से गत तीन माह में गिरते राजस्व वसूली के कारण के बावत पदाधिकारी ने जानकारी मांगी. संग्रहकर्त्ताओं का कहना था कि त्योहारों के कारण करदाता से राजस्व वसूली में कठिनाई हो रही है.
राजस्व विभाग ने संग्रहकर्ताओं के दलील को नकारा
राजस्व पदाधिकारी ने दिये गये दलील को नकारते हुये कहा कि करदाता देने के लिए तैयार हैं, लेने हम नहीं पहुंच रहे. उन्होंने सवाल पूछते हुये कहा कि तहसीलदार अपने-अपने वार्ड में कितना-कितना समय देते हैं. वसूली को लेकर एक दिन में कितने होल्डिंग को टच करते हैं. कुछ ने इस वाबत अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन राजस्व पदाधिकारी उनकी बातों पर असहमति जताते हुये कहा कि करीब-करीब सभी वार्डो का चालू माह में शून्य से 23 प्रतिशत तक ही वसूली किया गया है.
राजस्व की वसूली ही नहीं होगी तो आपकी निगम में क्या जरूरत. बहाना नहीं मुझे एचीवमेंट चाहिये. उन्होंने मौके पर व्यापार लाइसेंसे में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रकाश कुमार, रामचन्द्र यादव कैलाश कुमार मंडल, अभिषेक कुमार झा, मोती झा, सरफराज अहमद, राजीव रंजन, सुनील कुमार, चन्द्रदेव पासवान, शत्रुघ्न सहनी, संतोष कुमार साह, इम्तेयाज अहमद, राकेश कुमार आदि कर संग्रहकर्ता मौजूद थे.
बहाना नहीं, अब रिजल्ट चाहिए
वसूली कम होने को लेकर निर्धारित 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए कम समय रहने के कारण राजस्व पदाधिकारी श्री मिश्र ने तहसीलदारों को सचेत करते हुये कहा कि केवल चार माह बचे हैं. बिगत तीन माह में अनुमान के अनुरूप कम वसूली होने के कारण अब अगामी चार माह में 6.40 करोड़ रूपये का कर वसूलने होंगे. इसमें बहाना नहीं चलेगा. रिजल्ट चाहिये. हर हाल में लक्ष्य पूरा हो.
अधिकतम 23 प्रतिशत
ही राजस्व की वसूली
बैठक में समीक्षा के दौरान सभी वार्डों की एक सी वसूली प्रतिशत दर रहने से कारण पूछते हुये राजस्व पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि कमीशन पर जब कर संग्रहकर्त्ता का यह हाल है, तो संविदा पर बहाल कर दिये जाने पर क्या होगा. जहां 30-40 प्रतिशत वसूली रहनी चाहिये थी, वहां शून्य से लेकर अधिकतम 23 प्रतिशत ही राजस्व वसूली हो पाया है.
15 के बाद तहसीलदार को बदला जायेगा वार्ड
बैठक में सभी तहसीलदारों को सेलरी कॉपी, वार्ड में वसूल की गयी होल्डिंग करों की पूरी जानकारी 15 नवम्बर को शाम चार बजे तक हर हाल में जमा करने को कहा गया है. सभी कर संग्रहकर्त्ताओं से उनके वार्ड बदले जाने की बात उन्होंने कही. इस वाबत वसूली कम होने के कारण निर्णय लेने के सवाल पर उन्होंने पारदर्शिता के मद्देनजर वार्ड बदले जाने की बात कही. पदाधिकारियों को कार्य सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें