10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि अधिष्ठापन के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

दरभंगा : श्यामा धाम से श्यामानाम बीज मंत्र की भक्तिमय रसधारा प्रवाहित होने लगी. जय श्यामा माई श्यामा माई श्यामा माई जय श्यामा माई के नामधुन जाप में श्रद्धालुओं की टोली समवेत हो गयी है. नवाह महायज्ञ की शुरूआत मां श्यामा मंदिर में परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद हुई. प्रधान पुजारी प्रेमानंद झा ने […]

दरभंगा : श्यामा धाम से श्यामानाम बीज मंत्र की भक्तिमय रसधारा प्रवाहित होने लगी. जय श्यामा माई श्यामा माई श्यामा माई जय श्यामा माई के नामधुन जाप में श्रद्धालुओं की टोली समवेत हो गयी है. नवाह महायज्ञ की शुरूआत मां श्यामा मंदिर में परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद हुई.

प्रधान पुजारी प्रेमानंद झा ने प्रात:काल की पूजा के पश्चात नवाह महायज्ञ को लेकर माता की विशेष आरती की. इसके बाद मंदिर गर्भगृह के बाहर बने हवन कुंड स्थल पर पहुंचे. वहां अग्नि की अधिष्ठापना की. हवन कुंड में समिधा डाल कर इसका शुभारंभ किया. इसके पश्चात वे संकीर्त्तन मंडप पहुंचे. मंडप पूजन श्री मिश्र ने जैसे ही किया नामधुन जाप आरंभ हो गया. दोपहर 12.20 बजे इसका शुभारंभ हुआ. माता के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा. इससे पूर्व पंडितों का वरण सिद्धूमल ने किया.
निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
सुबह आठ मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. नए परिधान में लिपटी कन्याओं ने माता का प्रसाद चुनरी ओढ़ रखा था. सिर पर मंगल कलश लेकर निकली कन्याओं के दर्शन को भक्तों का तांता सड़क किनारे लगी रही. गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभा यात्रा से वातावरण भक्तिमय हो उठा. पार्षद मधुबाला सिन्हा के संयोजन में करीब सात सौ कुंवारी कन्याएं इसमें शामिल हुईं. नगर के नौ मंदिरों की परिक्रमा कर देवी-देवताओं को हकार देते हुये पुन: श्यामा मंदिर लौटी.
महिला व वृद्धों के लिए विशेष व्यवस्था
नवाह में शामिल होने व मां श्यामा के दर्शन करने आनेवाली महिलाओं व बुजुर्गों को कोई कठिनाई न हो इसका खास प्रबंध किया गया है. महिलाओं के दर्शन के लिये अलग कतार के अलावा बुजुर्गों के दर्शन के लिये प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें