Advertisement
होल्डिंग फॉर्म की जांच करेंगे सुपरवाइजर
हर दिन 10-10 होल्डिंग प्रपत्र जांच करने का दिया गया निर्देश दरभंगा : कर संग्रहकर्ता व तहसीलदारों के द्वारा वार्डों से लाये गये होल्डिंग प्रपत्र (फॉर्म) की जांच को लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया है. निगम सभागार में सोमवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र ने सुपरवाइजर व वार्ड तहसीलदारों के […]
हर दिन 10-10 होल्डिंग प्रपत्र जांच करने का दिया गया निर्देश
दरभंगा : कर संग्रहकर्ता व तहसीलदारों के द्वारा वार्डों से लाये गये होल्डिंग प्रपत्र (फॉर्म) की जांच को लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया है.
निगम सभागार में सोमवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र ने सुपरवाइजर व वार्ड तहसीलदारों के साथ बैठक की. प्रपत्र की जांच मंगलवार से शुरू करने का निर्देश दिया गया. जानकारी के अनुसार, आवासीय व व्यावसायिक होल्डिंग प्रपत्रों की संख्या करीब 20 हजार है, जिसकी जांच की जानी है. जांच के बाद प्रतिदिन प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने को कहा गया.
बैठक में राजस्व पदाधिकारी श्री मिश्र ने प्रतिनियुक्त किये गये सुपरवाइजरों से कहा कि तहसीलदार के द्वारा लाये गये कम से कम 10 होल्डिंग प्रपत्र को प्रति दिन जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपना है. भरे गये प्रपत्र से संबंधित स्थल पर पहुंच दर्शाए गये मापी, पैसा की गणना का मिलान करना है कि आवासीय व व्यावसायिक स्थिति प्रपत्र में सही दिखायी गयी है कि नहीं. दो मंजिल भवन को एक मंजिल तो नहीं दिखाया गया है.
साथ ही तहसीलदारों को चेज करने को भी सुपरवाइजर से कहा गया है. कर दाताओं से पूछकर फार्म भरवाना है कि कर संग्रहकर्ता उनके यहां पहुंचते हैं कि नहीं. निर्धारित लक्ष्य से 80 प्रतिशत कम वसूली करने पर तहसीलदारों से श्री मिश्रा ने कहा कि कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बिना वसूली दो बजे से पहले कोई भी कार्यालय नहीं आयेंगे. बैठक में जेइ जितेंद्र कुमार, अमीन नंदन मिश्र, मो. आबिद, ज्वाला शंकर चौधरी, एहसान अली, एहसान अली, प्रकाश कुमार, रामचंद्र यादव, कैलाश कुमार मंडल, संजय चौधरी, गोविंद झा, संतोष कुमार, मो. तनवीर, चंद्रदेव पासवान, सुरेश महतो, उमेश जमादार, संतोष झा आदि मौजूद थे.
होल्डिंग प्रपत्र जांच को लेकर सुपरवाइजरों का छह ग्रुप बनाया गया है. जांच प्रभारी जेइ जितेंद्र कुमार व अमीन मो. आबिद को बनाया गया है. वार्ड एक से 10 तक अमीन नंदन मिश्र, वार्ड 11-20 तक सहायक अभिषेक कुमार झा, वार्ड 31-40 तक वित्त विशेषज्ञ अहसान अली तथा 41-48 तक सहायक प्रकाश कुमार प्रपत्रों की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement