हंगामेदार बैठक. नगर निगम बोर्ड की बैठक में जबरन घुसे बाढ़पीड़ित, सुनायी खरी-खोटी
Advertisement
चप्पल दिखा कर बोला, घर बनाने का पैसा दो
हंगामेदार बैठक. नगर निगम बोर्ड की बैठक में जबरन घुसे बाढ़पीड़ित, सुनायी खरी-खोटी दरभंगा : नगर निगम की बोर्ड की बैठक पर पूरी तरह से शनि का साढ़े साती सवार रहा. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिनिधियों को दोहरा विरोध झेलना पड़ा. तीन वार्डों के बाढ़ पीड़ित महिलाओं का जत्था […]
दरभंगा : नगर निगम की बोर्ड की बैठक पर पूरी तरह से शनि का साढ़े साती सवार रहा. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिनिधियों को दोहरा विरोध झेलना पड़ा. तीन वार्डों के बाढ़ पीड़ित महिलाओं का जत्था हाथों में चप्पल लेकर बैठक में घुस गयी व जनप्रतिनिधियों को खूब खरी खोटी सुनायी. बाढ़ पीड़ित अभी के अभी घर बनाने के लिये पैसा देने की मांग पर अड़े हुए थे.
पीड़ितों का साथ देने के लिये बैठक बीच में ही छोड़ 29 पार्षद बाहर निकल गये.
19 पार्षदों की मौजूदगी में लाये गये 11 एजेंडा व अन्यान्य दो एजेंडा की स्वीकृति दे दी गयी. पीड़ितों का हुजूम निगम से बाहर निकल जाने के बाद नगर थाना की पुलिस व एसडीपीओ दिलनवाज अहमद पहुंचे. पुलिसवालों के देर से आने पर विधायक संजय सरावगी ने तंज भी कसा.
बैठक में विप सदस्य डॉ दिलीप चौधरी, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह,
पार्षद मधुवाला सिन्हा, सुचित्रा रानी, पूजा मंडल, निशा कुमारी, बेला देवी, मंजू देवी, आशा किशोर प्रजापति, रीता देवी, शिवगतुल्लाह खां, सोहन यादव, अजय जालान, शंकर प्रसाद जायसवाल, भरत सहनी, रियासत अली, मो. अबदुल्लाह आदि के अलावा, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, लेखाधिकारी सुमन सहाय, सहायक अभियंता सउद आलम, जेई उदयनाथ झा, संजय शरण सिंह, जितेंद्र कुमार, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, कंप्यूटर सहायक जितेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
विपक्षी पार्षदों ने भी जम कर किया हंगामा
विपक्षी पार्षदों ने बोर्ड की बैठक मानने से इंकार करते हुए इसे अधियाचित बैठक घोषित करने की मांग पर जमकर हंगामा किया. मेयर अधियाचित बैठक घोषित नहीं करने पर अड़ी हुई थी. पार्षद मधुवाला सिन्हा, पूजा मंडल, निशा कुमारी, सुचित्रा रानी, बेला देवी, शंकर प्रसाद जायसवाल, परशुराम गुप्ता, भरत सहनी आदि का कहना था कि बोर्ड की बैठक नियमानुसार नहीं बुलाये जाने पर बैठक के लिये अधियाचना पत्र निगम को दिया गया था. मेयर ने ऐसा कोई भी पत्र नहीं मिलने का हवाला देते हुये मांग मानने से इंकार कर दिया. मामला फंसते देख विधायक व डिप्टी मेयर ने पार्षद के द्वारा दिये गये पत्र के तिथि जाननी चाही. पार्षद श्रीमती सिन्हा ने पत्र की तिथि बतायी.
सूची देर से भेजने पर विधायक ने जतायी नाराजगी, कहा करें कार्रवाई
बाढ़ पीड़ितों की सूची देर से जिला मुख्यालय में भेजे जाने पर नगर विधायक श्री सरावगी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पूरे जिले से 18 अगस्त तक बाढ़ पीड़ितों की सूची डीएम को उपलब्ध करा दिया गया. निगम के द्वारा केवल तीन वार्डों का 24 तारीख को सूची भेजी गयी है. समय पर सूची भेजी जाती, तो पीड़ित बैठक में आकर हंगामा नहीं करते. सूची देर से भेजने में जिन-जिन कर्मियों का हाथ है उस पर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने तालाबों व चौक-चौराहे का अतिक्रमण करने वाले के ऊपर कार्रवाई को ले एक साथ आने को कहा.
खास बातें
जनप्रतिनिधियों ने बाढ़पीड़ितों का झेला आक्रोश
दर्जनों महिला बाढ़पीड़ितों ने निकाली भड़ास
छठ पर्व पर 25 लाख से होगी साफ-सफाई
छठ पर्व में साफ-सफाई व बैरिकेंटिग आदि के लिये अनुमानित व्यय 20 लाख रूपये को बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया. तालाबों के पानी की सफाई, सूखे कचरे का प्रबंधन, दो पार्क का निर्माण, टाउन हाल का जीर्णोद्धार, तालाबों का सौंदर्यीकरण आदि पर बनाये गये डीपीआर पर विभाग से क्रियान्वयन, अनुकंपा समिति, शिक्षा, क्रय, उत्पाद समिति के लिये मेयर द्वारा सदस्य नामित करने आदि एजेंडों को स्वीकृत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement