Advertisement
बच्चों के विवाद के बाद हिंसक झड़प, रोड़ेबाजी
बहादुरपुर : मुहर्रम के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद में सोमवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. तारालाही पंचायत स्थित खनमा चौक के समीप सोमवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. मारपीट में एक पक्ष के चार जख्मी लोगों […]
बहादुरपुर : मुहर्रम के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद में सोमवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. तारालाही पंचायत स्थित खनमा चौक के समीप सोमवार को हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. मारपीट में एक पक्ष के चार जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी में तथा दूसरे पक्ष के जख्मी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि एक पक्ष के मो. जहांगीर, मो.गुड्डू, मिराज आलम, मो. शौकत अली गंभीर रूप से जख्मी हैं. इन सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया है. दूसरे पक्ष के तीन लोगों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन लिया जा रहा है. इस संबंध में एक पक्ष के मो. आलमगीर ने बताया की रविवार की शाम ताजिया मिलान के दौरान दोनों पक्षों के बच्चों के बीच आपस में कुछ विवाद हुआ था.
स्थानीय लोगों ने मामले को तत्काल शांत कराते हुए सोमवार को पंचायत कराने के बाद तय कर दी थी. सोमवार को दस बजे पंचायत होना था. इसी बीच दूसरे पक्ष के अमीरुल अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर पहुंचकर लाठी, डंडा, तलवार, भाला से लैस होकर मारपीट करना शुरू कर दिये. एक पक्ष के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बात आगे बढ़ चुकी थी. फिर दोनों ओर से करीब दो घंटे तक जमकर रोड़ेबाजी एवं मारपीट होती रही. स्थानीय लोगों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. कुछ देर के लिए मानो तो तारालाही गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए तीन सेक्शन फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. काफी मशक्कत के बाद दोनों ओर से रोड़ेबाजी बंद हुयी. स्थानीय लोगों की माने तो अगर प्रशासन ने तत्परता नहीं दिखाती तो बहुत बड़ी घटना होनी तय थी. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला शांत हो चुका है. फिर भी गांव में फोर्स की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. इधर पंचायत के मुखिया पति मो. मुख्तार अहमद ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने इसे आपस में समझौता करने का विचार विमर्श किया गया है. साथ ही इस तरह की घटना आगे नहीं हो सके इसको को लेकर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर लिखित रूप से आवेदन दिया गया है.
रणक्षेत्र में बदला गांव, घंटों हुई पत्थरबाजी
मारपीट व रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल
पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत
मुहर्रम के दौरान दो गुटों के बीच हुआ था विवाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement