Advertisement
बीटेक के छात्र की मौत
पीएमसीएच में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ा बसतवाड़ा गांव का रहनेवाला था मो. मोजीर गांव में छाया मातम, नुमाइश करने से लोगों ने किया परहेज सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र बी-टेक छात्र मो. मोजीर की मौत हो […]
पीएमसीएच में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ा
बसतवाड़ा गांव का रहनेवाला था मो. मोजीर
गांव में छाया मातम, नुमाइश करने से लोगों ने किया परहेज
सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र बी-टेक छात्र मो. मोजीर की मौत हो गयी. मो. मोजीर दरभंगा से शुक्रवार की रात घर लौट रहा था. मुहर्रम से पहले हुई इस घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया.
बताया जाता है कि वह मुहर्रम का सामान खरीदने दरभंगा गया था. लौटने के समय कुंवरपट्टी के निकट वह नीलगाय से टकराने के कारण गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से नीलगाय सड़क पर मर गयी थी. इसी दौरान घर लौट रहे मो. मोजीर ने बाइक की संतुलन सड़क पर मरे नीलगाय को देख खाे दिया़
सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
खबर मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है़ शनिवार को जैसे ही मृतक का शव बसतवाड़ा पहुंचा, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना से आहत बसतवाड़ा व मनिहास की मुहर्रम कमेटि ने ताजिया घुमाने व किसी प्रकार के नुमाइश नहीं करने का एलान किया. मुखिया शब्बाना अमजद, भराठी के मुखिया मगफेरत परवीन, पूर्व उपप्रमुख एजाज अतहर बब्लू, कैसर खान, सनाउर रहमान, वसी अहमद, कलीमुद्दीन राही, महबूब आलम उर्फ मिस्टर, हाफिज गुलाब आदि ने छात्र की मौत पर शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement