Advertisement
छापेमारी में लाइन होटल से शराब बरामद, दो धराये
होटल संचालक की निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी बहेड़ी : बाजार के बहेड़ी- बरियाही मार्ग स्थित भारत लाइन होटल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसमें काउंटर में रखे रॉयल स्टैग की 375 एमएल की तीन बोतल, विदेशी शराब बरामद किया गया. होटल संचालक अमन कुमार मंडल की […]
होटल संचालक की निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी
बहेड़ी : बाजार के बहेड़ी- बरियाही मार्ग स्थित भारत लाइन होटल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसमें काउंटर में रखे रॉयल स्टैग की 375 एमएल की तीन बोतल, विदेशी शराब बरामद किया गया.
होटल संचालक अमन कुमार मंडल की निशानदेही पुलिस ने मो. रमजान उर्फ मोहन मियां के भुसकार से छह कार्टून में रखे 180 एमएल की 144 बोतल व 375 एमएल की 72 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार मंडल के अनुसार उसका भाई मुन्ना कुमार मंडल होटल में शराब उपलब्ध कराता है. शराब को अमन अपने मौसेरे भाई बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मेकना वेदा गांव के राम सोगरथ मंडल के बेटे संगम कुमार मंडल से मिलकर होटल पर बेचता हैं.
उसने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले 10 कार्टून विदेशी शराब समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के नीलांबर चौधरी के बेटे अमित कुमार चौधरी के ट्रैक्टर से शराब का खेप आया था. मामले में पांच लोगों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 186/17 दर्ज किया गया है. वहीं, अमन कुमार मंडल व मो. रमजान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पूर्व सरपंच के घर से शराब बरामद, गिरफ्तार
बहेड़ी पूर्वी के सरपंच रमेश लाल के घर में रखे विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पूर्व सरपंच रमेश लाल व पत्नी गीता देवी, पुत्र शशिकांत लाल व शराब का अवैध आपूर्तिकर्ता भारत लाइन होटल के संचालक मुन्ना कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है. साथ ही, पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement