11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा प्यार में धोखा खाये छात्र ने की खुदकुशी लॉज में फंदा लगाकर दे दी जान

दरभंगा : कोतवाली ओपी क्षेत्र के मिश्रटोला नागमंदिर के समीम बलराम झा लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे बिरौल के रूपनगर निवासी लक्ष्मण झा के 22 वर्षीय पुत्र व बीएससी तृतीय खंड के छात्र बलराम झा ने प्यार में धोखा खाने के बाद गले में फंदा लगाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही […]

दरभंगा : कोतवाली ओपी क्षेत्र के मिश्रटोला नागमंदिर के समीम बलराम झा लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे बिरौल के रूपनगर निवासी लक्ष्मण झा के 22 वर्षीय पुत्र व बीएससी तृतीय खंड के छात्र बलराम झा ने प्यार में धोखा खाने के बाद गले में फंदा लगाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी दिलनवाज अहमद,

एकतरफा प्यार में
नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद व कोतवाली ओपी अध्यक्ष महेश्वर कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक छात्र के शव को फंदा से उतारा गया. तलाशी के क्रम में मृतक के पॉकेट से सुसाइड लेटर और एक महिला की तस्वीर बरामद की गयी. इसमें उसने प्यार में धोखा खाने के कारण खुदकुशी करने की बात लिखी है. इसके लिये बलराम ने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है. इसके लिए उसने कथित प्रेमिका को भी दोष नहीं दिया है. लिखा है कि इसके लिये वह खुद जिम्मेदार है.
लॉज में रहकर पढ़ाई करने के बीच ही एक शादीशुदा महिला से वह एकतरफा प्यार कर बैठा. प्रेमिका को पाने के लिये उसने काफी प्रयास किया. गुरुवार को लॉज के कमरे में बंद होकर गले में फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा. सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिये खुद को जिम्मेवार बताया. लिखा कि इसमें न ही उसका परिवार दोषी है, न साथ में रहने वाला कोई साथी और न ही वह, जिससे वह प्यार करता है.
पत्र में अपने बड़े भाई को मां-पिता की अच्छी तरह से देखभाल करने की बात कही है. अंत में लिखा है कि अगर उसका प्यार इस जन्म में नहीं मिला, तो अगले जन्म में जरूर मिलेगा. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बलराम का बड़ा भाई दरभंगा पहुंचा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें