हाल ही में हायाघाट से सदर में हुई थी पदस्थापना
Advertisement
दीवार से गिर कर पंचायत सचिव की मौत
हाल ही में हायाघाट से सदर में हुई थी पदस्थापना जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक सदर : सारामोहम्मद के पंचायत सचिव रामस्नेही मिश्र का गत 16 सितंबर की शाम दीवार से गिर जाने से मौत हो गयी. वे लहेरियासराय के सैदनगर मोहल्ला के शास्त्री चौक रोड नं. एक अवस्थित अपने निवास पर काम कर रहे राज […]
जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
सदर : सारामोहम्मद के पंचायत सचिव रामस्नेही मिश्र का गत 16 सितंबर की शाम दीवार से गिर जाने से मौत हो गयी. वे लहेरियासराय के सैदनगर मोहल्ला के शास्त्री चौक रोड नं. एक अवस्थित अपने निवास पर काम कर रहे राज मिस्त्री को कार्य करने का तरीका बताने के लिए दीवार पर चढ़े थे. इसी क्रम में दीवार से उतर ही रहे थे कि पैर फिसल गया. वे बगल में खरंजा सड़क पर गिर गये. इससे तत्क्षण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हालांकि उनके दोनों पुत्र एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि वे एक माह पूर्व ही हायाघाट से सदर प्रखंड में पदस्थापित हुए थे.
इससे पूर्व कई वर्षों तक इसी प्रखंड के सारामोहम्मद पंतायत में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक अपने निवास पर गाय रखने के लिये टीना का एक घर बनाया था. वह क्षतिग्रस्त हो गया था. उसी की मरम्मत का काम चल रहा था, जिसमें उनकी मौत हो गयी. इधर मौत पर पूरे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर पसर गयी है. सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. बीडीओ गंगासागर सिंह ने दिवंगत आत्मा को शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने बताया है कि मृतक के पुत्र ने आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement