बाढ़ का कहर. प्रशासन ने बहादुरपुर व बेनीपुर के गांव खाली कराने का दिया आदेश
Advertisement
बहेड़ी में टूटा जमींदारी बांध दो दर्जन गांवों में घुसा पानी
बाढ़ का कहर. प्रशासन ने बहादुरपुर व बेनीपुर के गांव खाली कराने का दिया आदेश दरभंगा : जिले की सभी नदियां उफान हैं. रोज तटबंध टूट रहे हैं. बाढ़ की स्थिति लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है. सोमवार को बहेड़ी में जीवछ नदी का जमींदारी बांध खोईंछा घाट के निकट टूट गया. इससे […]
दरभंगा : जिले की सभी नदियां उफान हैं. रोज तटबंध टूट रहे हैं. बाढ़ की स्थिति लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है. सोमवार को बहेड़ी में जीवछ नदी का जमींदारी बांध खोईंछा घाट के निकट टूट गया. इससे अटहर गांव सहित करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं रविवार को बहेड़ी के केरवा कोट में जीवछ नदी का बांध टूटने से बेनीपुर के दर्जन भर गांवों में पानी फैल गया है. वहीं बहादुरपुर के ओझौल में खिरोई नदी का तटबंध टूटने से डेढ़ दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. पानी फैलने की रफ्तार तेज है. इससे क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सैकड़ों
बहेड़ी में टूटा
परिवार विस्थापित होकर गांव से निकल गये हैं. बेनीपुर के बाथो-रढ़ियाम, माधोपुर, जकौली, जरिसों, कल्याणपुर, फोतलाहा आदि में पानी प्रवेश कर गया है. वहीं जरिसों पंचायत के महदई गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है. बीडीओ जगत नारायण मिश्र ने गांव खाली करने का आदेश दिया है. इधर, बहादुरपुर में ओझौल, तारालाही पंचायत पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है. वाजितपुर, मनौरा के दर्जनों घर में पानी प्रवेश कर गया है. पिड़री पंचायत चारों तरफ से पानी से घिर गया है. आवागमन के सारे रास्ते पानी में डूब गये हैं. नाजुक हालात देखते हुए बीडीओ अविनाश कुमार ने विउनी अंदामा पंचायत के मुखिया को विरनियां गांव में बांध पर बढ़े कमला नदी के दबाव को देखते हुए इस गांव को खाली कराने का आदेश दिया है.
इधर, डूबने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी. सदर प्रखंड के काकरघाटी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी है. एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है. वहीं केवटी की कोयलास्थान पंचायत के दोमे गांव में उदय कुमार यादव की पांच वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी की पानी में डूबने से हो गयी है.
दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति विकराल बनी हुई है. बागमती नदी के पानी के शहरी क्षेत्र में प्रवेश की गति में कमी आयी है. लेकिन अभी भी पानी का प्रवेश जारी है. वहीं फोरलेन के समीप बने पुलिया से तेज गति से पानी फैल रहा है. सुंदरपुर, बीरा, नयाटोला, छट्ठी पोखर के रास्ते पानी आगे बढ़ रहा है. उधर, शहर के लक्ष्मीसागर मुहल्ला से सटे क्षेत्र में भी पानी प्रवेश कर गया है. रोड नंबर सात में उत्तर दिशा से पानी घुस गया है. लोग विस्थापित होने लगे हैं.
छपकी में भी पानी फैल रहा है. इधर, शहर के बाढ़पीड़ितों की स्थिति को देखते हुए नगर निगम की मांग पर आपदा प्रबंधन विभाग ने तत्काल तीन नाव उपलब्ध कराया है. एनडीआरएफ की टीम को भी शहरी क्षेत्र में लगा दिया गया है. मालूम हो कि शुभंकरपुर, कबड़ाघाट, चतरिया, रत्नोपट्टी, मिश्रीगंज, वाजितपुर, महदौली सहित कई अन्य मुहल्लों में अभी भी दस फुट तक पानी जमा है. दोनार औद्योगिक परिसर भी जलमग्न हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement