दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लाल पोखर मुफ्ती मुहल्ला में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ दबंग लड़कों ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ छेड़खानी की और अपहरण का भी प्रयास किया. बीच-बचाव करने आये लड़की की मां व पिता के साथ भी मारपीट की. शोर मचाने पर आस-पास के लोगों के पहुंचने के बाद सभी युवक भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने युवकों के घर पर दबिश भी दी लेकिन, सभी फरार हो गया.
इस संबंध में पीिड़ता के पिता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा कि लगभग एक बजे मुहल्ले के ही सदरूल हसन के बेटे मो. हैदर, इदरिस के बेटे नियाज व रियाज अचानक घर में घुस गये. घर में घुसकर हथियार के बल पर छेड़खानी व जबरन अपहरण का प्रयास किया. बीच-बचाव करने आये मां व पिता को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने पर सभी भाग निकले. आवेदन में उसने कहा है कि कई महीनों से स्कूल व कोचिंग जाने के क्रम में भी तीनों युवक उसका पीछा करते थे.