सदर : मधुबनी जाने के क्रम में बाजार समिति चौक पर शरद यादव ने कहा कि जनता के बीच अकेले आये हैं. जनता ने महागठबंधन को बिहार में जिताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है. चुनाव के समय जनता से किए करार को तोड़ दिया है.
Advertisement
महागठबंधन में हैं, रहेंगे : यादव
सदर : मधुबनी जाने के क्रम में बाजार समिति चौक पर शरद यादव ने कहा कि जनता के बीच अकेले आये हैं. जनता ने महागठबंधन को बिहार में जिताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है. चुनाव के समय जनता से किए करार को तोड़ दिया […]
श्री यादव ने कहा कि राजनीति में जनता से किया गया करार से बड़ी कोई रजिस्ट्री नहीं है. महागठबंधन में हैं. महागठबंधन में रहेंगे. हमारे साथ रमई राम भी निकल पड़े हैं.
जनता ही लोकतंत्र में कहीं भी सरकार बनाती है. इधर श्री यादव के आगमन की प्रतीक्षा में घंटों पहले से बाजार समिति चौक पर बड़ी संख्या में खड़े उनके समर्थकों ने फूल-माला से उन्हें लाद दिया.
इस दौरान जहां श्री यादव तथा रमई राम के जिंदाबाद के नारे लगाये वहीं मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे. मौके पर राजद नेता व कार्यकर्त्तओं की संख्या अधिक नजर आयी.
इसमें राजद के महानगर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश
कुमार ज्योति, अब्दुल मन्नान, जिपस सुभंश यादव, केवटी के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी, युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, करहटिया के नासिर हुसैन, एहसान कुरैशी दानी, साबिर लड्डू, मो. सब्जा, मो. महताब, महागठबंधन संयोजक रामचंद्र यादव, जिला राजद के प्रवक्ता राशिद जमाल आदि प्रमुख थे.
वहीं दूसरी ओर अयूबनगर में राजद अकलियत कमिटी के जुबैर आलम, मोइन अख्तर, मो. कपिल, अदलपुर चौक पर सरपंच मो. कपिल, मो. एबरार, मो. सद्दाम, मो. सितारे, अवधेश कुमार यादव, बुलबुल, मो. गुलाब, मो. तौहीद आदि ने गरमजोशी से श्री यादव का अभिनंदन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement