35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने गरीब दलितों के साथ किया धोखा: सिद्दीकी

बैठक. राजद की रैली होगी ऐतिहासिक, सफल बनाने की अपील अलीनगर : नोट बंदी कर पीएम मोदी ने पूरे देश को लाईन में लगाया जिसमें कई लोगों की जान भी गई. अडानी, अंबानी और विजय माल्या जैसे लोग कभी लाईन में नहीं लगे. कोई काला धन नहीं निकला. यह गरीबों के साथ धोखा है. ये […]

बैठक. राजद की रैली होगी ऐतिहासिक, सफल बनाने की अपील

अलीनगर : नोट बंदी कर पीएम मोदी ने पूरे देश को लाईन में लगाया जिसमें कई लोगों की जान भी गई. अडानी, अंबानी और विजय माल्या जैसे लोग कभी लाईन में नहीं लगे. कोई काला धन नहीं निकला. यह गरीबों के साथ धोखा है. ये बातें बुधवार को राजद की पटना में प्रस्तावित महारैली की तैयारी को लेकर अलीनगर के दून इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व वित्तमंत्री सह विधान सभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कही. उन्होंने कहा कि किसी एक आदमी के खाता में पन्द्रह लाख रुपया नहीं पहुंचा और न पांच करोड़ बेरोजगार को नौकरी मिली.
चुनाव में विकास की बात होनी चाहिये, किन्तु हिन्दू-मुस्लिम की बात फैलाई जाती है. जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद जब लालू प्रसाद ने दबे कुचले लोगों की जुबान खोलने का काम किया तो उनके खिलाफ साजिश हुआ. केंद्र से लेकर सीबीआई तक पीछे पड़ गई. वही हाल तेजस्वी के साथ किया गया. जिसने कहा था, मिट्टी में मिल जायेंगे भाजपा के साथ नहीं जायेंगे,
उनकी सेटिंग छह माह पहले ही हो चुकी थी. नीतीश कुमार ने जो करतूत की है वह गरीबों दलितों और पिछड़ों के साथ धोखा है. इसे बिहार के लोग माफ नहीं करेंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोमांश के 12 बड़े एक्सपोर्टरों में 7 ब्राह्मण, दो माड़वाड़ी और एक अन्य में से हैं जो भाजपा को फण्ड उपलब्ध करते हैं जो भाजपा गोमांश के नाम पर वातावरण बिगाड़ रहे है. पटना में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के संबंध में कहा कि वह पिछले रैलियों से दो गुणी होगी. बड़ी संख्या में अलीनगर से भी लोगों से चलने की अपील की.
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव और मंच संचालन किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने किया. इसे मिलन कुमार सुधाकर, राम प्रसाद यादव, रामजुलूम यादव, महेंद्र नारायण साहु, समतोला देवी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने संबोधित किया. इसमें घनश्यामपुर अध्यक्ष राज नारायण यादव, ख़बीरुल हसन, अब्दुल कुद्दूस, फखरे आलम, राजीव यादव,पप्पू सिंह, सुदिष्ट यादव, मुकेश प्रसाद निराला, पूर्व मुखिया हीरा प्रसाद सुमन सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें