14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में टेंपो सवार युवक की मौत

दरभंगा : दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर विशनपुर व कल्याणपुर थाना के बीच मंगलवार की सुबह टेंपो दुर्घटना में सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक पंचायत के रामपुरकासिम गांव निवासी सुक्कल महतो के 25 वर्षीय पुत्र लालबाबू महतो की संदेहास्पद मौत हो गयी. लालबाबू की संदेहास्पद मौत पर गुस्साये ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग को […]

दरभंगा : दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर विशनपुर व कल्याणपुर थाना के बीच मंगलवार की सुबह टेंपो दुर्घटना में सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक पंचायत के रामपुरकासिम गांव निवासी सुक्कल महतो के 25 वर्षीय पुत्र लालबाबू महतो की संदेहास्पद मौत हो गयी. लालबाबू की संदेहास्पद मौत पर गुस्साये ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग को लेकर आज शाम दोनार-सोनकी रोड को गंज चौक पर घंटों जाम कर दिया.

घटना की सूचना पर बहादुरपुर व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को जांच का भरोसा देकर जाम हटाया. जाम के कारण दोनार-सोनकी रोड पर वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि आज सुबह करीब चार बजे रामपुरकासिम निवासी लालबाबू समस्तीपुर जाने के लिये बेलायाकूब निवासी आनंद महतो का टेंपोभाड़ा पर लिया. मालिक आनंद महतो टेंपोचला रहा था. टेंपोपर उसका ममेरा भाई गणेश भी सवार था.
विशनपुर व कल्याणपुर के बीच टेंपोकहीं पलट गया. घायल हालत में लालबाबू को उसी टेंपोसे चालक ने डीएमसीएच पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान लालबाबू की मौत हो गई. चालक का ममेरा भाई गणेश भी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. लोगों का कहना है कि आनंद लालबाबू और गणेश को डीएमसीएच पहुंचाने के बाद वहां से फरार हो गया. लोगों का कहना है कि अगर टेंपोपलट गया तो उसी गाड़ी को भी नुकसान हुआ होगा. इस हालत में उसी टेंपोसे लालबाबू को कैसे पहुंचाया गया.
पहुंचाने के बाद चालक आनंद महतो क्यों फरार हो गया. इसकी जांच होनी चाहिए. इधर विशनपुर व कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि उनके क्षेत्र में दुर्घटना की जानकारी उनलोगों को नहीं है. ऐसी हालत में सवाल उठता है कि टेंपोकहां पलटी और अगर टेंपोपलटी तो पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी. साथ ही टेंपो पलटने से अगर कोई मर गया तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना हुई होगी. लेकिन उसी टेंपो से घायलों को पहुंचाना कैसे संभव हुआ. इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर बीडीओ गंगासागर सिंह अपने प्रतिनिधि को भेजकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
आक्रोशित लोगों ने दोनार-सोनकी रोड को गंज पर किया घंटों जाम
बहादुरपुर व सदर थाना पुलिस के समझाने पर जाम हुआ खत्म
बलकटवा समझ लोगों ने मानसिक रोगी को पीटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें