23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल सरकार ने लगाया सीसीटीवी

सिकटा : भारत-चीन के रिश्तों में तल्खी से नेपाली सरकार सतर्क हो गयी है. सरकारी निर्देश पर नेपाली सुरक्षा एजेंसी ने आतंकी घुसपैठ पर रोक की दिशा में पहल शुरू कर दी है. नेपाली क्षेत्र में आतंकी घटनाओं से सबक लेते हुए कड़े ऐहतियात बरते जा रहे हैं. सजग नेपाली एजेंसी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर […]

सिकटा : भारत-चीन के रिश्तों में तल्खी से नेपाली सरकार सतर्क हो गयी है. सरकारी निर्देश पर नेपाली सुरक्षा एजेंसी ने आतंकी घुसपैठ पर रोक की दिशा में पहल शुरू कर दी है. नेपाली क्षेत्र में आतंकी घटनाओं से सबक लेते हुए कड़े ऐहतियात बरते जा रहे हैं. सजग नेपाली एजेंसी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर निगहबानी तेज कर दी है.

निगरानी को पुख्ता करने के लिए बॉर्डर को तीन जोन में बांटा गया है और चिह्नित जगहों पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस क्रम में सिकटा से सटे भिस्वा प्रहरी चौकी, नो मेंस लैंड व भिस्वा मुख्य बाजार में ये तीनों कैमरे लगाये गये हैं. ये कैमरे साधारण नहीं बल्कि सभी आधुनिक संसाधनों से लैस हैं. सूत्रों की मानें तो सभी कैमरे वाई-फाई व अन्य गतिविधियों पर दूर से ही कवर करने में सक्षम हैं. आधुनिक सुविधाओं व तकनीकी क्षमताओं से ये लैस हैं. इनके जरिए जिला मुख्यालय से लेकर काठमांडू पुलिस मुख्यालय से इनकी मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी. हालांकि बॉर्डर पर आतंकी व आपराधिक गतिविधियों के अलावा तस्करी भी एक अहम मुद्दा है.
कर रहे िनगरानी
भिस्वा चौकी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे आतंकी व आपराधिक गतिविधियों समेत तस्करी को चिह्नित करने के उद्देश्य से लगाये गये हैं. ये तमाम गलत गतिविधियों पर रोक में सहायक होंगे. हालांकि भारतीय क्षेत्र में अभी तक पारंपरिक संसाधनों के बलबूते ही बॉर्डर पर निगरानी जारी है. वैसे भारतीय क्षेत्र में तैनात एसएसबी के द्वितीय सेनानायक सुरेंद्र विक्रम से पूछने पर उन्होंने बताया कि सीमा पर सीसीटीवी कैमरा केंद्र सरकार के निर्देश पर शीघ्र लगाये जाने की योजना है. इन्होंने नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत अहम बताया है. देखना है भारतीय सरकार कब तक इस दिशा में कदम बढ़ाती है.
मुख्यबातें
आतंकी घुसपैठ पर रोक को बॉर्डर पर नेपाल सरकार ने शुरू की पहल
नेपाली सुरक्षा एजेंसी ने लगाया सिकटा बॉर्डर पर तीन सीसीटीवी कैमरे
भिस्वा प्रहरी चौकी, नो मेंस लैंड व भिस्वा मुख्य बाजार में लगे हैं कैमरे
वाई-फाई से लैस हैं सभी कैमरे, जिला व पुलिस मुख्यालय से ही हो सकेगी मॉनिटरिंग
भारत-चीन तल्ख रिश्ते से घुसपैठ बढ़ने की आशंका से सतर्क हुई नेपाल सरकार
बॉडर के भारतीय सीमा क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने की योजना पर शीघ्र होगा अमल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें