21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

छापेमारी सदर के रामसला में देसी शराब भठ्ठी को किया ध्वस्त बेंता में 71 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार बहेड़ी में लावारिस मिली 115 बोतल शराब जब्त दरभंगा : एसएसपी सत्य वीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की रात शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी में विभिन्न थाने की पुलिस ने भारी […]

छापेमारी सदर के रामसला में देसी शराब भठ्ठी को किया ध्वस्त

बेंता में 71 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
बहेड़ी में लावारिस मिली 115 बोतल शराब जब्त
दरभंगा : एसएसपी सत्य वीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की रात शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी में विभिन्न थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब व देशी शराब बनाने की भठ्ठी के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना पुलिस ने बेंता सेंट्रल बैंक के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हायाघाट निवासी बैद्यनाथ महतो के बेटे रौशन कुमार को 71 बोतल विदेशी शराब, एक मोबाइल व 3470 रुपये के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान एक अन्य कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में पुलिस ने रौशन को धारा 30 ए, 37ए बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं बहेड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुम्हिया चौक के समीप छापेमारी कर लावारिस हालत में 115 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. इस संबंध में अज्ञात शराब कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद शराब में 375 एमएल के 67 बोतल और 180 एमएल के 48 बोतल शराब है. इधर एएसपी दिलनवाज अहमद की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात रमसला गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी में देशी शराब की भठ्ठी ध्वस्त की गई. वहीं से पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब, एक सौ लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब, गैस चुल्हा, छोटा गैस सिलेंडर, दारू चुलाने की मशीन, अल्युमिनियम का बर्तन, डालडा का टीन व एक बाइक के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी में केवटी के महेशपट्टी निवासी रामा पासवान के बेटे सुकुल कुमार, रामसजीवन यादव के बेटे समल कुमार, केवटी के पीठो के विश्वनाथ पासवान के बेटे रमेश पासवान व लालबाबू पासवान के बेटे विक्रमा कुमार शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सभी को जेल भेज दिया है. एसएसपी सत्य वीर सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें