13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण का निरीक्षण करेंगे प्रधान सचिव

दरभंगा : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के शनिवार को दोनार से टिनही पुल तक प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. श्री प्रसाद शुभंकरपुर में बन रहे जलमिनार को भी देखेंगे. बता दें कि प्रधान सचिव निगम में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेने यहां आ रहे हैं. उनके […]

दरभंगा : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के शनिवार को दोनार से टिनही पुल तक प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. श्री प्रसाद शुभंकरपुर में बन रहे जलमिनार को भी देखेंगे. बता दें कि प्रधान सचिव निगम में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेने यहां आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर निगम में तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को निगम सभागार में जमादारों के साथ साफ-सफाई को ले बैठक की.

नगर आयुक्त श्री सिंह ने प्रधान सचिव के आने-जाने के लिए निर्धारित तीन रूटों में विशेष साफ-सफाई को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सड़कों पर टूटे-फूटे डस्टबीन को हटाकर नये डस्टबीन रखने का निर्देश दिया गया. दिन में सफाई के साथ-साथ रात में भी कचरे का उठाव करने का निर्देश कर्मियों को जारी किया गया है. जलजमाव के मद्देनजर आउटलेटों के मुहाने की सफाई को श्री सिंह ने कहा.

बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सहायक अभियंता सउद आलम, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, रविरंजन, जोन एक के प्रभारी विनोद यादव, दो के गौतम कुमार राम, तीन के रामबाबू राय के अलावा वार्ड के जमादार मौजूद थे.

सुबह 11 बजे से शुरू होगा शिविर
विशेष शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से तय है. शिविर में भाग लेने के बाद प्रधान सचिव श्री प्रसाद करीब 23.10 करोड़ से दोनार से टिन्ही पुल तक बनने वाले प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही वार्ड नौ के शुभकंरपुर में बिहार जलपर्षद द्वारा पेयजल के लिये निर्माण किये जा रहे जलमीनार आदि को भी देखेंगे.
इन रूटों की होगी विशेष साफ-सफाई
प्रधान सचिव के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर एनएच 57 के दिल्ली मोड़ से बेला मोड़, बाघ मोड़, आयकर चौराहा, मिर्जापुर होते हुये निगम कार्यालय तक विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा. वहीं निगम कार्यालय से नाका पांच, भटियारीसराय, दोनार चौक, गंज, बीएमपी 13 स्थित टिन्ही पूल तक विशेष साफ-सफाई एवं चूना व ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया जायेगा. साथ ही दोनार से अल्लपट्टी होते हुये लहेरियासराय तक भी विशेष सफाई की जायेगी. विशेष परिस्थिति में प्रधान सचिव के समस्तीपुर की ओर से आगमन की स्थिति में सैदनगर रूट में भी सफाई करने को कहा गया है.
नगर विधायक भी रहेंगे मौजूद: नगर विधायक संजय सरावगी की भी कार्यक्रम में मौजूदगी रहेगी. श्री सरावगी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने उन्हें कार्यक्रम की सूचना दी है. कहा कि विभागीय प्रधान सचिव के शनिवार को दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में वे रहेंगे.
प्रधान सचिव के आगमन पर साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान
तीन रूट में विशेष सफाई व रात में कचरा उठाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें