दरभंगा : दो हजार लीटर से अधिक शराब की बरामदगी मामले में गुरुवार को आईजी उमाशंकर सुधांशु ने रेंज में दर्ज पांच प्राथमिकी के अनुसंधानक के साथ समीक्षा की. समीक्षा के दौरान आइजी ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना कांड संख्या 82/17 व खानपुर थाना कांड संख्या 82/17 के अनुसंधान को बदलने के आदेश दिये.
Advertisement
मद्य निषेद्य के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
दरभंगा : दो हजार लीटर से अधिक शराब की बरामदगी मामले में गुरुवार को आईजी उमाशंकर सुधांशु ने रेंज में दर्ज पांच प्राथमिकी के अनुसंधानक के साथ समीक्षा की. समीक्षा के दौरान आइजी ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना कांड संख्या 82/17 व खानपुर थाना कांड संख्या 82/17 के अनुसंधान को बदलने के आदेश दिये. […]
दोनों मामले में कांड के अनुसंधान का जिम्मा थानाध्यक्षों को करने के आदेश दिये. इस दौरान उन्होंने कांड के अनुसंधानकों को अनुसंधान में तेजी लाने के आदेश दिये. वहीं अनुसंधान में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के भी चेतावनी दी. साथ ही कांडों की समीक्षा फिर से 11 अगस्त को करने की बात कही. बता दें कि दरभंगा रेंज में दो हजार लीटर से अधिक शराब बरामदगी को लेकर समस्तीपुर जिले में चार, जिसमें उजियारपुर थाना में कांड सं. 200/16 व 82/17, खानपुर थाना में कांड संख्या 30/17 व 82/17 के अलावा सुपौल जिले के नगर थाना में कांड संख्या 463/16 दर्ज है.
बता दें कि दो हजार लीटर से अधिक शराब बरामदगी मामले में आईजी को हरेक महीने कांडों की समीक्षा करनी है. इसी आलोक में आइजी लगातार इस मामले की समीक्षा कर कांड के अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं.
आइजी ने दो हजार लीटर से अधिक शराब की बरामदगी मामले के दो अनुसंधानकों को बदला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement