7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: दरभंगा में महिला के हाथ बांधे, बाल काटे और नाजुक अंग में डंडा डालकर बेरहमी से पीटा,10 लोगों पर FIR दर्ज

बिहार के दरभंगा से एक शर्मशार कर देने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत में एक महिला के साथ 21 मार्च को कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. इस पिटाई में महिला की गंभीर चोट आयी.

बिहार के दरभंगा से एक शर्मशार कर देने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत में एक महिला के साथ 21 मार्च को कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. इस पिटाई में महिला की गंभीर चोट आयी. ऐसे में उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मामला 11 दिनों बाद जब सामने आया जब महिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सिटी एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. महिला के साथ, उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे.

महिला की कहानी सुन सभी रह गए सन्न

महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जगदीश साह की लड़की भाग गयी. लोगों का आरोप था कि महिला ने उसे भगाया है. इसके बाद कम से कम दस लोगों ने महिला के हाथ बांधकर उसे बूरी तरह से पीटा. उसके सिर के बाल काट दिये. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो गुप्तांग में बांस की फट्टी घसा दी. बाद में कमतौल थाने की पुलिस ने महिला को मुक्त कराया. महिला को जब पुलिस गाड़ी में ले जाने लगी तो आरोपी गाड़ी के सामने सो गए और विरोध करने लगे. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

बांधकर महिला को पीटने के मामले में जगह-जगह छापेमारी

महिला को बांधकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में अंकित कांड संख्या 56/23 में नामजद 10 में से एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता शुक्रवार को एसडीपीओ से मिली. साक्ष्य प्रस्तुत किया. मामले की गंभीरता को देख एसडीपीओ ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वरीय अधिकारी के आदेश पर शनिवार को पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, परन्तु एक भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सके थे. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को टीम के साथ जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया गया. सभी आरोपित घर से फरार हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel