10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एम्स निर्माण कार्य में अब आयेगी तेजी, बिहार सरकार ने 309 करोड़ इन कामों के लिए किए जारी…

Darbhanga Aiims News: बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी. बिहार सरकार की ओर से 309 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है. जानिए क्या है दरभंगा एम्स निर्माण का ताजा अपडेट और किन कामों के लिए राशि की गयी जारी...

Darbhanga Aiims News: दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी. बिहार सरकार ने इस ओर बड़ा कदम उठाया है और 309 करोड़ रुपए इसके (Darbhanga Aiims) लिए जारी कर दिए हैं. बिहार में पटना के बाद ये दूसरा एम्स बन रहा है. इस राशि को जारी करने वाले प्रस्ताव पर नीतीश कैबिनेट बैठक में पहले ही मुहर लग गयी थी. अब राशि जारी कर दी गयी है.

309 करोड़ जारी, होंगे ये काम..

बिहार सरकार ने दरभंगा जिला में स्थापित होनेवाले दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना और विकास के लिए 309 करोड़ जारी किया है. इस राशि से एम्स के लिए आवंटित जमीन में मिट्टी भराई के साथ जमीन को समतल करने का काम किया जायेगा. दरभंगा एम्स के लिए राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव पूर्व में ही राज्य मंत्रिमंडल ने दे दिया था.

153.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

दरभंगा एम्स के लिए बहादुर अंचल के एकमी-शोभन बायपास सड़क के किनारे 153.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसके अलावा सरकार की इसी भूमि के अंतर्गत 36.27 एकड़ रैयती भूमि भी अधिग्रहित की है. इस जमीन को मिलाकर कुल 189.94 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. राज्य सरकार को बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम ने इस जमीन पर मिट्टी भराई और जमीन को समतल करने के लिए सरकार को 309.29 करोड़ का प्रस्ताव दिया था.

Also Read: ‘बिहार में जातिगत जनगणना होकर रहेगा..’ तेजस्वी के बाद लालू यादव ने भी ठोकी ताल, पूछे ये सवाल..
केंद्र की टीम ने लिया था जायजा

बता दें कि बिहार सरकार की ओर से जो जमीन दरभंगा एम्स के लिए दी गयी है वो केंद्र सरकार को भी पसंद आ चुकी है. केंद्र की तीन सदस्य वाली टीम ने हाल में ही शोभन में आवंटित इस जमीन का निरीक्षण किया था. इस टीम को वो रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपना है. अधिकारी एनके ओझा के नेतृत्व में ये टीम शोभन पहुंची थी जिसमें दिल्ली व पटना एम्स के अधीक्षण अभियंता भी शामिल थे. लो लैंड पर जताई गयी आपत्ति के बाद इसमें मिट्टी भराई के जरिए इसका समाधान निकाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें