30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों ने महिला को बनाया शिकार, पांच मिनट में खाते से उड़ा लिए 1.49 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली महिला पूजा देवी के खाते से एक लाख 49 हजार 799 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. फ्रॉड ने महिला के मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवा यह फर्जीवाड़ा किया है.

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली महिला पूजा देवी के खाते से एक लाख 49 हजार 799 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. फ्रॉड ने महिला के मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवा यह फर्जीवाड़ा किया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही इसकी शिकायत साइबर सेल को भी दी है.

आठ जनवरी को खाते से उड़े पैसे

थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूजा देवी ने बताया है कि बीते आठ जनवरी को उनके मोबाइल में तीन बार में 49 हजार 900, 49 हजार 900 और 49 हजार 999 रुपये की निकासी का मैसेज आया. इससे पहले उसने बीते चार जनवरी को जियो फाइबर का नेट कमजोर होने पर कस्टमर केयर से बातचीत करने की कोशिश किया था. जब उसने कॉल किया तो नंबर पर कॉल नहीं लगा. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फ्रॉड ने कहा कि पहले अपने मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. उसके कहे अनुसार एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लिया. फिर, कहा कि जल्द ही आपके यहां एक लड़का सर्विस के लिए जाएगा. इसके बाद उस नंबर पर बात नहीं हुई. जब उनके मोबाइल पर फ्रॉड का मैसेज आया तो तुरंत बैंक में कॉल करके अपने अकाउंट को बंद कराया.

शिक्षिका के खाते से उड़ाये 56 हजार

मिठनपुरा थाना के शारदानगर निवासी प्रतिमा कुमारी के खाते से साइबर फ्रॉड ने 56 हजार रुपये उड़ा लिये. उन्होंने बैंक से लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पेशे से शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि रविवार की शाम उनके मोबाइल पर दो अलग अलग नंबरों से कॉल आया. हेलो बोलते ही दो बार 56 हजार रुपये उनके खाते से कट गया. पहली बार में बीस हजार और दूसरी बार में 36 हजार की निकासी की गयी है. उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उन दोनों नंबर के धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें