21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSBC Constable Result: बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

CSBC Constable Result: बिहार में मद्द निषेध विभाग में सिपाही के 689 पदों के लिए ली गई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को केंद्रीय सिपाही भर्ती चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाईट csbc.bih.nic.in जारी कर दिया गया है.

CSBC Constable Result: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के 689 पदों के लिए ली गयी प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार 10 जुलाई को घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा में शामिल हुए दो लाख 69 हजार 370 अभ्यर्थियों के मुकाबले 3445 अभ्यर्थी को साफ घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थी अब अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित सूचना अलग से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट csbc.bih.nic.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.

3445 अभ्यर्थी हुए सफल 

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष ने बताया कि 14 मई 2023 को हुई लिखित परीक्षा के लिए 3, 65, 215 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2, 69, 370 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें 207 को कदाचार के आरोप में अयोग्य घोषित किया गया. उत्तर पुस्तिकाओं पर गलत या अपूर्ण सूचना अंकित करने की वजह से 13, 276 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया. कुल 2 ,55, 887 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद विभिन्न कोटियों के लिए मूलत: उपलब्ध रिक्तियों के पांच गुणा उम्मीदवारों का आरक्षण कोटिवार चयन किया गया है. यानि 689 पद के लिए 3445 अभ्यर्थी का शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन हुआ है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • अभ्यर्थी सबसे पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाईट के होम पेज पर prohibition dept. का सेक्शन होगा उस पर क्लिक करें.

  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां दिख रहे लिंक Results For PET For The Post Of Prohibition Constable, Excise & Registration Dept पर क्लिक करना होगा.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी.

  • पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कर रख लें.

रिजल्ट का पीडीएफ 

Prohibition Constable, Excise & Registration Dept PET Exam Result का पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel