28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पूर्व सरपंच को सीने में मारी तीन गोली, हत्या से पूरे इलाके में दहशत

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पूर्व सरपंच को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर पीडीएस दुकानदार आनंद राय उर्फ चंदू डीलर (55) की हत्या कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

अपराधियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली

मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाये अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने आनंद राय के सीने में तीन गोली और एक गोली पैर में मारी. गोलीबारी की आवाज सुनकर जब तक परिवार के लोग जुटे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. परिजन आनन -फानन में आनंद राय उर्फ चंदू डीलर को एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम

घटना को लेकर मृतक के भतीजा अजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद उनके चाचा आनंद राय शौच के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. उसने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी है. बताया कि उसके चाचा पूर्व में सरपंच भी रह चुके हैं.

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि परिजनों का पुलिस द्वारा देर रात तक बयान दर्ज नहीं किया गया था. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करेगी. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या हुई है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. परिजनों का बयान दर्ज किया जायेगा. इसके बाद विस्तृत जांच की जायेगी. वहीं, इस घटना के बाद के लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. चुनावी रंजिश की भी बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें