13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खौफ: लछुआड़ पहुंचे 260 जैन यात्रियों को बिना दर्शन के वापस लौटाया गया

जैन धर्म शाला में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की खबर सुनते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया

जमुई. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जमुई के लछुआड़ स्थित जैन श्वेतांबर सोसायटी ने जन्मस्थान मंदिर में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की जीवितस्वामी प्रतिमा के दर्शन पर रोक लगाने का निर्णय है. इस दौरान शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों से 260 जैन यात्री लछुआड़ धर्म शाला पहुंच थे. जिसे मंदिर प्रशासन ने पहाड़ की यात्रा व जन्मस्थान में भगवान महावीर की प्रतिमा के दर्शन की अनुमति नहीं दी. वहीं सभी यात्रियों को मंदिर प्रशासन ने धर्मशाला से ही वापस लौटा दिया. जैन धर्म शाला में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की खबर सुनते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया.

यात्रियों के आने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने लछुआड़ जैन धर्म शाला पहुंच कर सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया. वहीं जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रबंधक उज्जवल कुमार ने बताया कि अधिकांश यात्रियों के द्वारा लछुआड़ आने की कोई सूचना नहीं दी गई थी. अचानक से बिना सूचना के लछुआड़ पहुंचे यात्रियों को भगवान महावीर के दर्शन से रोक दिया गया. उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 31 मार्च तक यात्रियों के लिये भगवान के दर्शन पर रोक लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि चेन्नई के 1500, मुंबई के 800 एवं पाली राजस्थान के 1100 यात्रियों का पूर्व से बुकिंग किया हुआ था, जिसे कैंसिल कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें