13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination in Bihar: पहले दिन बिहार में 30 हजार लोगों को लगेगी Corona Vaccine, जानिए सबसे पहले किसे लगेगा टीका, पढ़ें हर जानकारी

Corona Vaccination: आखिरकार बिहारवासियों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं. शनिवार को पटना के एम्स (Patna AIIMS) और आइजीआइएमएस (IGIMS) समेत राज्य के तीन सौ केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी. पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड लोगों को देसी कोरोना टीका (Corona Vaccine) दिया जायेगा.

Corona Vaccination: आखिरकार बिहारवासियों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं. शनिवार को पटना के एम्स (Patna AIIMS) और आइजीआइएमएस (IGIMS) समेत राज्य के तीन सौ केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी. पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड लोगों को देसी कोरोना टीका दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट में तैयार कोविशील्ड और हैदराबाद के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार कोवैक्शीन उपलब्ध कराये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में आइजीआइएमएस में सुबह 10.45 बजे सबसे पहले आइजीआइएमएस के स्वास्थ्य कर्मी रामबाबू और दूसरा टीका आइजीआइएमएस के एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दिया जायेगा. टीकाकरण का कार्य सबसे नीचले स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऊपरी लेवल पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और एम्स में दिया जायेगा.

टीकाकरण के लिए राज्य में 300 सेंटर बनाये गये हैं जहां पर प्रति दिन 100 रजिस्टर्ड लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. दो स्थानों आइजीआइएमएस और पारस अस्पताल से प्रधानमंत्री के संबोधन को सीधा प्रसारण किया जायेगा. रजिस्टर्ड व्यक्ति को दो डोज दिया जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में चार लाख 64 हजार 160 लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 300 सेंटरों पर टीकाकरण होगा जिसमें 259 सेंटर सरकारी जबकि 41 निजी सेंटरों पर टीकाकरण होगा. टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी और सभी सेंटरों तक वैक्सीन पहुंचा दी गयी है.

जिनको भी वैक्सीन दिया जाना है, उनको एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर और समय की जानकारी दी जायेगी. टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति की सूचना संजीवनी एप पर अपलोड कर दिया जायेगा.

कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों स्वदेशी, मगर ये एक नियम

बिहार में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनो वैक्सीन स्वदेशी है. ऐसे में जिस व्यक्ति को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा उसको उसी वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जायेगा. जबकि जिस व्यक्ति को कोविशील्ड का पहला डोज दिया जायेगा उसको कोविशील्ड वैक्सीन का ही दूसरा डोज दिया जायेगा.

कोविक्सीन का टीका एम्स सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जबकि कोविशील्ड का टीका राज्य के जिला अस्पतालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दिया जायेगा. जिन लोगों को शनिवार को कोविड का पहला डोज पड़ेगा उनको फिर से 13 फरवरी को दूसरा डोज दिया जायेगा.

Also Read:
Bihar News: सीएम नीतीश ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल पथ’ का लोकार्पण, पटना की इस हाईटेक सिक्स लेन रोड के बारे में जान लीजिए

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें