8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में शिकायत करना पड़ा भारी, कोचिंग संचालक ने छात्रों से पीटवाया

Sheikhpura: कोचिंग संचालक की मनमानी की शिकायत करना विधुत कर्मी को भारी पड़ गया.

डीएम के जनता दरबार में शिकायत करने पर शेखपुरा नगर क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक द्वारा छात्रों से पड़ोसी विधुत कर्मी को पिटवाने का मामला सामने आया है. यह मामला कटरा चौक सब्जी गली का है.

बाइक खड़ा करने को लेकर शुरु हुआ विवाद

घटना में घायल चंदन कुमार ने बताया कि वह बिजली विभाग में काम करते हैं. पड़ोस के कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा बड़ी संख्या में घर के आगे बाइक खड़ा कर देने से घर से निकलने और अंदर प्रवेश करने में भारी परेशानी होती है. इसकी शिकायत कई बार कोचिंग संचालक से किया. लेकिन, बाइक लगाने की अलग व्यवस्था न करने पर इसकी शिकायत डीएम से की गई. इसी को लेकर चलाने कोचिंग संचालक सोनू भदानी और उनके कोचिंग के छात्रों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है.

DM ने कोचिंग बंद करने का दिया आदेश

मारपीट की यह घटना उनके घर के आगे कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा बाइक लगा देने की शिकायत उनकी पत्नी स्मृति कुमारी ने डीएम के जनता दरबार में गत शुक्रवार को किया था. इसी से आक्रोशित छात्र और कोचिंग संचालक ने उनका बेरहमी से पिटाई कर डाली. उधर, इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि मारपीट करने वाले एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुनः मारपीट की सूचना डीएम को दिए जाने के बाद डीएम ने कोचिंग को बंद करने का भी आदेश नगर परिषद प्रशासन को दिया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा AIIMS के लिए जमीन ट्रांसफर का काम पूरा, दो एम्स वाला दूसरा राज्य बनेगा बिहार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel