19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर मे सीएनजी फ्यूल सेंटर बन कर तैयार, बहुत जल्द शहरवासी उठा सकेंगे लाभ

शहर में परशुराम फ्यूल सेंटर बन कर तैयार है. इसके मैनेजर संजीव शर्मा ने कहा की सीएनजी फ्यूल के लिए मशीन इंस्टॉल कर लिया गया है. सेंटर को 15 जून तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.

भागलपुर. वायु प्रदूषण और तेलों की बढ़ती कीमतों को देखते हुये लोग अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियों पर जोर दे रहे हैं. इसी बीच भागलपुर जिलेवासियों और वाहन चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि भागलपुर जिले में अब सीएनजी फ्यूल सेंटर बनकर तैयार हो गया है जो कि अगले महीने जून से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर अकबरनगर एरिया के पास परशुराम फ्यूल सेंटर पर इंडियन ऑयल के द्वारा सीएनजी फ्यूल सेंटर बनाया गया है. जो कि पूरी तरह से अगले माह बनकर शुरू हो जाएगा.

15 जून तक चालू करने का है लक्ष्य

फ्यूल सेंटर के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि सीएनजी फ्यूल के लिए आवश्यक मशीन इंस्टॉल कर लिया गया है, लेकिन अभी इसका काम चल रहा है क्योंकी अभी कुछ काम बाकी है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि फ्यूल सेंटर को 15 जून तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.इसके अलावा इंडियन ऑयल बाइपास के पास भी शिवम फ्यूल सेंटर पर भी मशीन इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है. 15 मई को इसको चालू करने की बात कही जा रही है. कुछ कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करना अभी बाकी है जिसके कारण काम फंसा हुआ है.

भागलपुर के इतने लोगों को होगा फायदा

बता दें कि भागलपुर शहर में लगभग 70 के करीब सीएनजी कार है. इसको लेकर अमित ऑटोमोबाइल के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में 80 सीएनजी ऑटो की बिक्री भी हुई है. सीएनजी फ्यूल सेंटर खुलने से इन सभी को फायदा होगा. वहीं लैगून हुंडई के मैनेजर ने बताया कि जिले में सीएनजी सेंटर नहीं होने के कारण सीएनजी चालित गाड़ियां नहीं लाते हैं. अगर सीएनजी फ्यूल सेंटर अपने जिले में खुलेगा तो गाड़ियों की भी बिक्री में बढ़ोतरी आयेगी. इससे हम और हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा . इस तरह यह हम सबके लिये भी फायदेमंद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें