13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाधान यात्रा: सीएम नीतीश कुमार आज दो घंटे से अधिक भागलपुर में रहे, डायवर्ट किए गए 7 रूट

Nitish Kumar In Bhagalpur: समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर में रहे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सीएम दो घंटे से अधिक यहां रूके.

Nitish Kumar In Bhagalpur: समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को भागलपुर पहुंचेंगे. इसे लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था दृष्टिकोण से पुलिस और प्रशासन की ओर से वृहद तैयारी की गयी है . जानकारी के अनुसार भागलपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अलीगंज से लेकर जगदीशपुर व समीक्षा भवन पहुंचेंगे. इस दौरान उनके हेलीपैड से जिस मार्ग में उनकी कारकेड गुजरेगी, उसके चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सवा दो घंटे तक भागलपुर में रहेंगे मुख्यमंत्री

समय सारणी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को सवा दो घंटे तक भागलपुर में रहेंगे. सुरक्षा को लेकर कुल 135 प्वाइंट्स का निर्धारण किया गया है. वहीं कारकेड रूट पर 45 ड्रॉप गेट बनवाये गये हैं. इसके अलावा दस ऐसे मार्गों को चिह्नित किया गया है, जिस पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस की विशेष गश्ती दल हमेशा गश्तीशील रहेगी.

सात रूटों को डायवर्ट किया गया

ट्रैफिक रूट की बात करें, तो जिले के कुल सात रूटों को डायवर्ट किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद मुख्यमंत्री 11 वाहनों के कारकेड के साथ चलेंगे. जिसमें स्कॉर्ट पार्टी से लेकर पायलेट वाहन, स्पेयर वाहन, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी शामिल रहेगी.

Also Read: Bihar: भागलपुर में गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूट की घटना टली, फायरिंग करके भागे अपराधी, चेकपोस्ट पर एक धराया
इन रूटों को किया गया है डायवर्ट, मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर की प्रतिनियुक्ति

– गुड़हट्टा चौक से कजरैली-अमरपुर रोड

– अलीगंज चौक से दाउदवाट चौक

– बाइपास मोड़ स्थित दोगच्छी त्रि-मुहान

– बाइपास मोड़ स्थित कजरैली-अमरपुर रोड मोड़

– सबौर की ओर से आने वाली सड़क को जीरोमाइल चौक से तनिष्क मोड़ (हाउसिंग कॉलोनी मोड़), बरारी से घूरन पीर बाबा चौक की ओर डायवर्ट किया गया है.

– घंटाघर चौक से आदमपुर चौक -घूरन पीर बाबा चौक – तिलकामांझी चौक से बरारी होते हुए तनिष्क मोड़ (हाउसिंग कॉलोनी मोड़)

– हाउसिंग कॉलोनी मोड़ (तनिष्क मोड़) से वैकल्पिक बाइपास की ओर.

भागलपुरवासियों की उम्मीदें

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशासन यहां तैयारी में जुटी है. वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री मधेपरा और पूर्णिया के दौरे पर थे. जहां पूर्णिया एयरपोर्ट की बात भी सीएम ने पत्रकारों से की. वहीं भागलपुर को भी सीएम के इस यात्रा से कई उम्मीदें हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel