22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चूड़ा- दही भोज पर बढ़ेगा सियासी तापमान, लालू की गैरमौजूदगी में क्या बनेगा बिहार में नया सियासी फॉर्म्यूले?

Bihar Chura Dahi Bhoj Politics बिहार में इस दफा दही-चूड़ा भोज खास है. एक तो नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी विधायकों की बयानबाजी चल रही है. इससे जेडीयू खेमा खफा है. अब यह सब कुछ तो तेजस्वी को भी नागवार लग रही है. यही कारण है कि अब उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिये हैं.

राजेश कुमार ओझा

Bihar Chura Dahi Bhoj Politics मकर संक्रांति पर सियासी खिचड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बिहार में चूड़ा दही भोज के बहाने बिहार में सियासी तापमान बढ़ा रहेगा.इसकी तैयारी अभी से दिखने लगी है. नीतीश कैबिनेट में इंट्री को लेकर तेज हुई चर्चा को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि चूड़ा -दही भोज के साथ साथ बिहार में कुछ नए समीकरण भी बनेंगे. लेकिन, अभी तक इसका दोनों तरफ पक्ष और विपक्ष की ओर से खंडन किया जा रहा है. बहरहाल अभी तक कांग्रेस को छोड़कर बिहार के करीब- करीब हर छोटे बड़े दलों ने बिहार में चूड़ा दही भोज का आयोजन किया है. इस भोज के बहाने बिहार में एक बार फिर सियासी हलचलें क्या तेजी होगी? बिहार के राजनीतिक गलियारों में इसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.

जदयू और आरजेडी का 14 को चूड़ा दही भोज

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के यहां दही-चूड़ा भोज को लेकर तैयारी हो रही है.14 जनवरी को आयोजित इस भोज में सभी दलों के नेताओं सहित बुद्धिजीवियों को उनके सरकारी आवास पर आमंत्रित किया जा रहा है.इस भोज को उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीतिक सीमाओं से परे बताते हुए सभी को आमंत्रित करने की बात कही है.इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित भाजपा नेताओं के जुटने की संभावना है. इसी प्रकार से आरजेडी की ओर से भी 14 जनवरी को चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया है.आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी की ओर इसके लिए पक्ष और विपक्षके सभी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.चितरंजन गगन ने कहा आरजेडी की ओर से राबड़ी आवास पर चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया है. सीएम नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल हो सकते हैं.

भाजपा 13 को देगी भोज

इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा की तरफ से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने सरकारी आवास पर 13 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन करेंगे. इस भोज में उन्होंने भाजपा नेताओं और बुद्धिजीवियों सहित सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस भोज में उन्होंने लखीसराय से दही, भागलपुर का कतरनी चूड़ा ,नवादा से भूरा और गया का तिलकुट शामिल करवाने की व्यवस्था की है.

15 जनवरी को चिराग देंगे चूड़ा दही का भोज

चिराग पासवान की ओर से 15 जनवरी को चूड़ा दही का भोज दिया जायेगा. चिराग पासवान की ओर से यह भोज उनके आवास पर दिया जायेगा. प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर(डॉ) विनीत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि करीब एक लाख से ज्यादा लोग इस भोज में शामिल होंगे

वीआईपी की ओर से मांछ -भात का होगा आयोजन

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारी पार्टी मकर संक्रांति पर चूड़ा दही के साथ मांछ- भात का भी आयोजन करेगी. इसकी तैयारी चल रही है. शीघ्र ही हमारी पार्टी इसकी तारीख की भी घोषणा करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel