16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में मकान निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरा मासूम, डेढ़ घंटे बाद निकाला गया सुरक्षित  

औरंगाबाद में एक आठ वर्षीय बच्चा खेलते समय एक मकान के निर्माण के लिए खोदे गए पाइलिंग के गड्ढे में गिर गया.

औरंगाबाद, मनीष राज सिंघम: एक आठ वर्षीय बच्चा खेलते समय एक मकान के निर्माण के लिए खोदे गए पाइलिंग के गड्ढे में गिर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना रविवार की सुबह दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या पांच स्थित माली टोला मुहल्ले की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के नगवां निवासी जयप्रकाश गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र करण गुप्ता अपनी बहन और अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. तुरंत परिजनों को सूचना दी गई. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए .वार्ड पार्षद बसंत कुमार को भी खबर दी गई.

गड्ढे के बगल में एक और गड्ढा खोदकर निकाला गया मासूम

मकान निर्माण में लगे मजदूरों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. गड्ढे के बगल में एक और गड्ढा खोदा गया. लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चे को सुरक्षित निकालने के बाद उसे एक  निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.चिकित्सक के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है. बच्चे के पिता जयप्रकाश ने बताया कि वह दाउदनगर में फेरी का काम करते हैं. माली टोला मुहल्ले में जमीन खरीद कर मकान बनवाना शुरू किया है. जिस पाइलिंग के गड्ढे में बच्चा गिरा, वह पड़ोस के ही एक मकान के लिए खोदा गया था. वार्ड पार्षद ने बताया कि उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष व नगर पर्षद को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों व मजदूरों की सजगता  तथा कड़ी मेहनत से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें