36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मास्क व ग्लब्स लगाकर ड्यूटी करेंगे बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी

नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के पदाधिकारी व कर्मी 'कोरोना वायरस' से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच के साथ ड्यूटी करेंगे. सभी के लिये मास्क व ग्लब्स लगाकर ड्यूटी करना अनिवार्य कर दिया गया है.

बेतिया : नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के पदाधिकारी व कर्मी ‘कोरोना वायरस’ से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच के साथ ड्यूटी करेंगे. सभी के लिये मास्क व ग्लब्स लगाकर ड्यूटी करना अनिवार्य कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) दिवाकर लाल ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा की शुरुआत आज (शनिवार) से ही कर दी गयी है. लेकिन स्थानीय बाजार जरूरी संसाधनों की उपलब्धता अपेक्षा के अनुसार नहीं हो पाने से मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था आज प्रभावी नहीं हो पायी है.

सोमवार से सब कुछ चुस्त-दुरुस्त करने की पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि निदेशानुसार बिजली के सभी कार्यालय रविवार भी खुले रहेंगे. आपूर्ति के अनुसार मास्क व ग्लब्स का वितरण किया जायेगा. वही सोमवार तक सुरक्षा मानक के अनुरूप सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली जायेगी. वही कार्यालय परिसर में हर तीन या चार घंटे पर एंटीबायोटिक घोल के साथ पोछा लगाया जा रहा है. वही सेनिटाइजर व हैंडवॉस का नियमित उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें