Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में 28 दिनों के एक नवजात की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उमेश चौतरिया के बेटे लक्की कुमार के रूप में हुई है, जिसकी अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है. घटना शुक्रवार रात 12 बजे वाल्मीकिनगर थाना के रमपुरवा पंचायत स्थित थारू टोला वार्ड नं. 7 की है.
घर के पीछे मिला शव
जानकारी मिली है कि हत्यारों ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद उसके गले को नुकिले हथियार से गोद दिया था. बच्चे का शव घर के पीछे से बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी एफएसएल की टीम
घटना के संबंध में वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमार ने कहा कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
बिस्तर से गायब हुआ नवजात
मृत नवजात की मां प्रीति कुमारी के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली. बिस्तर पर उनके पति उमेश चौतरिया, बेटी भूमिका कुमारी (3) और बेटा लक्की कुमार सोए हुए थे. जब वह शौच करके वापस लौटी तो देखा कि बच्चा बिस्तर से गायब है. उसने तुरंत पति को जगाया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इसके बाद परिवार के लोगों के शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपड़ोस के लोग भी जाग गए. सबने मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान लोगों ने बच्चे का शव घर के पीछे पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर पुलिस को दी. खबर पाकर रात में ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अगले दिन मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने सबूतों को इकट्ठा किया.
इसे भी पढ़ें: आज से तीन दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद, जानिए क्या है वजह

